News Room Post

Video: ‘गो इमरान गो’ के नारे से गूंजा पाकिस्तानी संसद, विपक्षी दलों का सदन में जोरदार हंगामा

नई दिल्ली। पाकिस्तान की संसद के निचले सदन में आज प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ संयुक्त विपक्ष द्वारा उनकी सरकार को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई । हालांकि पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए बुलाए जाने के तुरंत बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही 3 अप्रैल 2022 तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब इमरान  खान के पास कुछ मोहलत और आ गई है। बता दें कि आज सुबह से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आज पाक पीएम इमरान खान की छुट्टी होना तय है लेकिन अब मामला कुछ समय तक के लिए टल गया है। अब 3 अप्रैल को ही सदन की अगली बहस होगी।

संसद में विपक्षी दलों का हंगामा

आज पाकिस्तानी संसद में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा काटा। संसद में इमरान के खिलाफ गो इमरान गो के नारे भी लगाए गए। ये नारे पाकिस्तान विधानसभा में इमरान खान के संबोधन से पहले लगे हैं। पूरा संसद ही गो इमरान गो के नारों से गूंज उठा। बता दें कि इमरान खान के दो प्रमुख सहयोगियों के दलबदल के बाद 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में बहुमत खोने के साथ, निचले सदन को भंग करने के लिए प्रधान और संयुक्त विपक्ष के बीच एक समझौते की मांग भी की थी। वहीं पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि अब इमरान के पास भागने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।


बिलावल भुट्टो जरदारी ने साधा इमरान पर निशाना

बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब उनके पास भागने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। आज उन्होंने बचने के लिए  स्पीकर का इस्तेमाल किया है लेकिन वो ऐसा कब तक करेंगे और बचते रहेंगे। बिलावल ने आगे कहा कि इमरान के पास अब कोई सेफ रास्ता नहीं बचा है। सही तरीका यही है कि वो खुद ही पीएम पद से इस्तीफा दे दें।  इसी में उनकी भलाई है

 

Exit mobile version