News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने विदेशों में रहने वाले अपने ही लोगों के खिलाफ दिया विवादित बयान, खड़ी हो सकती है समस्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा बुधवार (14 जून) को अपने भाषण के दौरान किए गए अपमानजनक बयानों पर एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ पाकिस्तानी-डिसेंट ऑफ नॉर्थ अमेरिका (APPNA) ने कड़ी निंदा व्यक्त की है। ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका और कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानियों को लक्षित करते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। APPNA ने ख्वाजा आसिफ के बयानों के जवाब में घोषणा की है कि वे पाकिस्तानी लोगों के साथ इस आक्रामक बयान का स्वीकार नहीं करेंगे। संगठन ने कहा है कि ख्वाजा आसिफ के बयान ने पूरे पाकिस्तानी-डिसेंट समुदाय की आत्मगर्व को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने ख्वाजा आसिफ को इस बयान के लिए निंदा की है और उन्हें सभी पाकिस्तानी-डिसेंट लोगों के नाम से अपमानित करने का आरोप लगाया है।

ख्वाजा आसिफ ने अपने भाषण में कहा था कि पाकिस्तान के बाहर रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक अंग्रेजी बोलने वाले कह रहे हैं कि रेमिटेंस बंद कर दिया जाएगा। रेमिटेंस खाड़ी देशों में रहने वाले लोगों द्वारा भेजे जाने वाले धन को संकेत करता है। विदेश में रहने वाले लोग, जो अपने देश को धन भेजते हैं, उसे रेमिटेंस कहते हैं। इसके माध्यम से देश को आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि कनाडा और अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी लोग बेशर्म हैं। वे केवल मरे हुए लोगों को दफन करने के लिए पाकिस्तान आते हैं और फिर जल्दी से वापस चले जाते हैं। इस बयान पर APPNA ने कड़ी आलोचना की है और उसे अपमानजनक बताया है। संगठन ने उभरते पाकिस्तानी समुदाय के उत्कृष्ट योगदानों का जिक्र करते हुए कहा है कि उत्तरी अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी लोगों ने हमेशा से पाकिस्तान के कल्याण को प्राथमिकता दी है। उनकी अनगिनत सेवाओं ने देश को सम्मान और मान्यता दिलाई है, जिससे वे वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के वाणिज्यिक दूत बने हुए हैं।

Exit mobile version