News Room Post

Imran Khan Over Indian TV: ‘भारत की TV पर उड़ रहा पाकिस्तान का मजाक..’ इमरान खान का छलका दर्द

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस वक्त हालात बद से बदतर होते जा रहे है। वहां पर महंगाई लगातार आसमान को छूते जा रही है। जिसकी वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। पाकिस्तानी आवाम को दो वक्त का खाना भी अच्छे से नसीब नहीं हो पा रहा है। लोग खाने के लिए लूटमारी कर रहे है। इतना ही नहीं पाकिस्तान अब अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए दूसरे मुल्कों के आगे भीख मांग रहा है। लेकिन आंतकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान की मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। पाकिस्तान इस समय आईएमएफ के रहमो करम पर पल रहा है। इसी बीच पाकिस्तान की दयनीय स्थिति को देख पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान का दर्द छलका है। भारत के टीवी चैनलों का उदाहरण देते हुए इमरान ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार की खिंचाई की है। इसके अलावा पीटीआई प्रमुख ने ये भी कह दिया कि पाकिस्तान की आवाम जीवित नहीं रह पाएंगी और जल्द ही भारत में विलय कर लिया जाएगा।

इमरान खान ने कहा, हिंदुस्तान के टीवी चैनलों पर देखे किस तरह से मजाक उड़ रहा है पाकिस्तान का। वो खुशी से बता रहे है कि पाकिस्तान तबाही की तरफ जा रहा है। यही तो जब पाकिस्तान बना था किस चीज का खतरा था पाकिस्तान को। क्योंकि हिंदुस्तान के लीडर कह रहे थे कि ये ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगे, हमारे पास फिर से मिल जाएंगे। क्यों हमने जोर दिया अपनी सिक्योरिटी पर, क्यों हमने अपनी फौज खड़ी की। पेट काटकर फौज पाली..और फिर क्यों फौज ने जबरदस्त रोल प्ले करके हमें बचाया। हम उन्होंने कॉन्फिडेंस दिया.. नहीं हम आपको हिफाजत कर सकते है। पाकिस्तान तो इसलिए बना था। हम एक आजाद मुल्क बनना चाहते थे।

सोशल मीडिया पर इमरान खान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इमरान खान के इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी की सत्ता गंवाने के बाद से इमरान खान लगातार शहबाज सरकार पर हमलावर है। शनिवार को इमरान खान ने लाहौर में मैगा चुनावी रैली निकालने का ऐलान किया। लेकिन उससे पहले वहां धारा 144 लागू कर दी गई।

Exit mobile version