News Room Post

Pakistan: कमरतोड़ महंगाई से पाकिस्तान की जनता परेशान, इमरान खान की बेइज्जती का गाना सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Imran khan meme

नई दिल्ली। हाल ही में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार जाते-जाते बची है। इमरान खान किसी तरह अपनी पार्टी की सरकार बचा पाए हैं। जिस सेना के भरोसे पाकिस्तान की सत्ता पर इमरान खान पहुंचे थे अब उसी सेना का भरोसा इमरान खान से उठता जा रहा है। देशभर में महंगाई ने लोगों को पिछले एक साल से खून के आंसू रुला रखे हैं। हालात इतने खराब हैं कि लोग सड़कों पर से लोकर सोशल मीडिया तक इमरान सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि इस हालात से निपटने का बंदोबस्त किया जाए। पाकिस्तान की सेना महंगाई को काबू करने की जुगत में लग गई है। लेकिन इमरान सरकार के चंद फैसलों की वजह से कर्ज में डूबे पाकिस्तान को इस हालत से उबारना उतना आसान नहीं है जितना सोचा जा रहा है।

एक तरफ पाकिस्तान में महंगाई जो लोगों के दम तोड़ रही है, अर्थव्यवस्था जो गर्त में चली गई है और खाने-पीने की चीजें जिस पर कई देशों से पाबंदी और खासकर भारत से संबंध खराब होने के बाद यहां की जनता को मोहताज होना पड़ रहा है। वहीं अब पाकिस्तान में सोने का पीलापन भी फीका पड़ता जा रहा है। अब सोने की कीमत भी पाकिस्तान पर ग्रहण लगा रहा है।

पाकिस्तान में मुर्गे और मांस के दाम अचानक बढ़ गए हैं। मुर्गे और मीट के अलावा पाकिस्तान में अंडे और अदरक के भाव भी आसमान को छू रहे हैं। पाकिस्तान के रावलपिंडी में तो अंडे का दाम 350 रुपए प्रति दर्जन हो चुका है। वहीं एक किलो अदरक यहां 1000 रुपए में बिक रही है।

पाकिस्तान में पहले से ही आटे की कमी है। वहीं पाकिस्तानी न्यूज चैनल की मानें तो कराची में जिंदा मुर्गे की कीमत 370 रुपए प्रति किलो और मीट 500 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। वहीं लाहौर में चिकन के दाम 365 रुपए प्रति किलो बताई जा रही है। पाकिस्तान के लोगों को रसोई गैस का सिलेंडर भी 2000 रुपए में खरीदना पड़ रहा है। लेकिन इमरान खान इसमें भी अपनी सरकार की सफलता ढूंढ लाए हैं। पिछले दिनों इमरान खान ने बताया कि 102 रुपए प्रति किलो बिकनेवाली चीनी अब 82 रुपए प्रतिकिलो बिक रही है ये उनकी सरकार की सफलता है।

इस बढ़ती महंगाई को रोकने में लाचार इमरान सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए वार

देश में बढ़ती महंगाई को रोकने में असफल इमरान सरकार को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक गाना शेयर किया जा रहा है और वहां की आवाम जमकर इसपर मजे ले रही है। महंगाई को रोकने के लिए इमरान खान को कई प्रांत की मंडी समितियों को भंग करना पड़ा है। इतनी परेशानियों को झेलने वाली पाकिस्तानी अवाम अब अपनी क्रिएटिविटी के जरिए इमरान खान का जमकर मजाक उड़ा रही है।


पाकिस्तान की सोशल मीडिया में एक गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इमरान खान का प्रसिद्ध डॉयलाग ‘घबराना नहीं है’ का बार-बार इस्तेमाल किया गया है। जिसमें गायक आटा, साबुन और चीनी की कीमतों को लेकर जमकर तंज कसा है। बच्चों की फीस से लेकर दवाई और इलाज को लेकर भी पाकिस्तान सरकार की जमकर खिंचाई की गई है।

Exit mobile version