News Room Post

Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: भारत ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को झुठलाया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत के बाद सीजफायर किया गया

Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: इससे पहले जून में जब पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 देशों की बैठक में कनाडा गए थे, उस वक्त ट्रंप से फोन पर बातचीत में भी उन्होंने यही कहा था। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये दावा कर रहे हैं कि व्यापार न करने की धमकी देकर उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवा दिया। भारत लगातार ये कह रहा है कि इसमें किसी तीसरे की कोई भूमिका है ही नहीं।

वॉशिंगटन। भारत ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को गलत बताया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था। क्वॉड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को मीडिया के सवाल पर कहा कि रिकॉर्ड से साफ है कि उस वक्त क्या हुआ। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का फैसला दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत में तय हुआ। इससे पहले जून में जब पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 देशों की बैठक में कनाडा गए थे, उस वक्त ट्रंप से फोन पर बातचीत में भी उन्होंने यही कहा था।

पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत में साफ कहा था की पाकिस्तान के डीजीएमओ के आग्रह पर ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई स्थगित की। पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा था कि किसी भी तरह की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान में सीजफायर नहीं हुआ। हालांकि, उसके बाद भी डोनाल्ड ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान को व्यापार न करने की धमकी देकर उन्होंने सीजफायर कराया। ट्रंप का ये भी दावा है कि भारत और पाकिस्तान में सीजफायर कराकर उन्होंने परमाणु युद्ध की आशंका को टाल दिया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान परस्त लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 26 पर्यटकों की धर्म के आधार पर पहचान कर हत्या की थी। जिसका बदला लेने के लिए भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकियों के 9 अहम ठिकानों को मिट्टी में मिलाया था। इसका जवाब देने जब पाकिस्तान की सेना मैदान में उतरी, तो भारत ने उसके 11 एयरबेस पर मिसाइलों से हमला कर बड़ी तबाही मचाई थी। पाकिस्तान के दो रडार स्टेशन भी ध्वस्त किए गए थे। इसके बाद 10 मई को पाकिस्तान की सेना के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन कर सैन्य कार्रवाई रोकने का आग्रह किया था। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किया।

Exit mobile version