News Room Post

रूस अपने देश में बनी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन सबसे पहले इस देश को देगा!

corona vaccine

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (CORONAVIRUS) की वैक्सीन (CORONA VACCINE) रजिस्टर करने वाला रूस (RUSSIA) दुनिया का पहला देश है। रूस अब बेलारूस (BELARUS)को अपनी वैक्सीन Sputnik V की सप्लाई करने जा रहा है। रूसी वैक्सीन हासिल करने वाले बेलारूस पहला देश होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को को वैक्सीन की पहली खेप भेजने का आश्वासन दिया है। दोनों नेताओं ने फोन पर बात की है। बता दें कि बेलारूस में इस वक्त सरकार विरोधी प्रदर्शन भी चल रहे हैं।

इसी महीने बेलारूस में चुनाव हुए थे जिसके नतीजे आने के बाद राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने अलेक्जैंडर लुकाशेन्को से देश के हालात पर भी चर्चा की और कोरोना वैक्सीन भेजने की बात कही।

बेलारूस में वॉलेंटियर करने वाले लोगों को ही वैक्सीन की खुराक दी जाएंगी। क्योंकि रूस अभी इस वैक्सीन के तीसरे राउंड का ट्रायल ही कर रहा है। रूस ने तीसरे राउंड के ट्रायल से पहले ही वैक्सीन को सफल घोषित कर दिया था।

कोरोना शुरू होने पर बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को ने महामारी को खारिज करने की कोशिश की थी। अब तक बेलारूस में आधिकारिक रूप से 70 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version