newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रूस अपने देश में बनी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन सबसे पहले इस देश को देगा!

रूस अब बेलारूस (BELARUS)को अपनी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की सप्लाई करने जा रहा है। रूसी वैक्सीन हासिल करने वाले बेलारूस पहला देश होगा।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (CORONAVIRUS) की वैक्सीन (CORONA VACCINE) रजिस्टर करने वाला रूस (RUSSIA) दुनिया का पहला देश है। रूस अब बेलारूस (BELARUS)को अपनी वैक्सीन Sputnik V की सप्लाई करने जा रहा है। रूसी वैक्सीन हासिल करने वाले बेलारूस पहला देश होगा।

russia corona vaccine

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को को वैक्सीन की पहली खेप भेजने का आश्वासन दिया है। दोनों नेताओं ने फोन पर बात की है। बता दें कि बेलारूस में इस वक्त सरकार विरोधी प्रदर्शन भी चल रहे हैं।

corona vaccine

इसी महीने बेलारूस में चुनाव हुए थे जिसके नतीजे आने के बाद राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने अलेक्जैंडर लुकाशेन्को से देश के हालात पर भी चर्चा की और कोरोना वैक्सीन भेजने की बात कही।

corona vaccine trial

बेलारूस में वॉलेंटियर करने वाले लोगों को ही वैक्सीन की खुराक दी जाएंगी। क्योंकि रूस अभी इस वैक्सीन के तीसरे राउंड का ट्रायल ही कर रहा है। रूस ने तीसरे राउंड के ट्रायल से पहले ही वैक्सीन को सफल घोषित कर दिया था।

Oxford University Corona Vaccine

कोरोना शुरू होने पर बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को ने महामारी को खारिज करने की कोशिश की थी। अब तक बेलारूस में आधिकारिक रूप से 70 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।