News Room Post

Georgia Meloni Attacks Left Wing: ‘पीएम मोदी, ट्रंप या मेरी बातें लोकतंत्र के लिए खतरा कैसे…लेफ्ट विंग का है दोहरा चरित्र’, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की खरी-खरी

Georgia Meloni Attacks Left Wing: जॉर्जिया मेलोनी ने इसके बाद ही वामपंथी विचारधारा वालों को लपेटा और कहा कि ये लेफ्ट विंग का दोहरा मानक है और हम इसकी आदत डाल चुके हैं। इटली की पीएम मेलोनी ने कहा कि अच्छी बात ये है कि लोग अब इनके झूठ पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने कहा कि हम पर जितनी भी कीचड़ उछाली जाती है, उतना ही लोग हमें वोट देते हैं। जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वामपंथी विचारधारा वाले लोग ट्रंप की जीत से घबराए हुए हैं। उनका गुस्सा अब उन्माद में बदल गया है।

georgia meloni and modi

वॉशिंगटन। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेते हुए वामपंथ को मानने वालों को आड़े हाथ लिया है। वॉशिंगटन में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में जॉर्जिया मेलोनी ने वामपंथी विचारधारा वालों को दोगला भी कहा। मेलोनी ने कहा कि आज के वक्त जब जॉर्जिया मेलोनी, डोनाल्ड ट्रंप, जेवियर मिलेई और पीएम मोदी जैसे नेता कुछ कहते हैं, तो उनको लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने आगे कहा कि 1990 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर को ग्लोबल लेफ्टिस्ट लिबरल नेटवर्क तैयार करने वाले नेताओं के तौर पर पहचाना जाता था।

जॉर्जिया मेलोनी ने इसके बाद ही वामपंथी विचारधारा वालों को लपेटा और कहा कि ये लेफ्ट विंग का दोहरा मानक है और हम इसकी आदत डाल चुके हैं। इटली की पीएम मेलोनी ने कहा कि अच्छी बात ये है कि लोग अब इनके झूठ पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने कहा कि हम पर जितनी भी कीचड़ उछाली जाती है, उतना ही लोग हमें वोट देते हैं। जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वामपंथी विचारधारा वाले लोग ट्रंप की जीत से घबराए हुए हैं। उनका गुस्सा अब उन्माद में बदल गया है। इटली की पीएम ने कहा कि इसकी वजह ये नहीं है कि कंजर्वेटिव अब जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए कि वे दुनियाभर में एकजुट हो रहे हैं।

बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी को धुर दक्षिणपंथी माना जाता है। इटली की जनता ने उनको बड़े बहुमत से सत्ता सौंपी। मेलोनी वामपंथ की घोर आलोचक और राष्ट्रवाद को मानने वाले नेताओं में शुमार की नजाती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी केमिस्ट्री भी अच्छी बैठती है। जॉर्जिया मेलोनी किसी यूरोपीय देश की अकेली नेता हैं, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण में हिस्सा लिया था। वहीं, पीएम मोदी बीते दिनों अमेरिका के दौरे पर गए थे। जहां ट्रंप ने ये तक कहा था कि आपका हम लंबे समय से इंतजार करते रहे।

Exit mobile version