News Room Post

China-US Tariff War : चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर गहराया, ड्रैगन ने अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने का किया ऐलान

China-US Tariff War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अब ड्रैगन ने भी पलटवार किया है। इसके अलावा चीन ने कुछ अमेरिकी कंपनियों के अपने देश में व्यापार पर भी प्रतिबंध लगाया है। चीन के वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अमेरिका पर अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा।

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर और गहरा गया है। चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चीन के वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अमेरिका पर अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा। इससे पहले चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अब ड्रैगन ने भी पलटवार किया है। इसके अलावा चीन ने कुछ अमेरिकी कंपनियों के अपने देश में व्यापार पर भी प्रतिबंध लगाया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले 2 अप्रैल को अमेरिका में चीनी उत्पादों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके दो दिन बाद चीन ने भी अमेरिका के सामान पर शुक्रवार को चीन ने भी सभी अमेरिकी आयातों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी। चीन की ओर से अमेरिका पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप भड़क गए थे और उन्होंने इसे हास्यास्पद करार दिया था। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने कहा था कि टैरिफ को लेकर अमेरिका पर चीन की जवाबी कार्रवाई उसकी एक बड़ी गलती है। इसके बाद अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी थी।

अमेरिका को शायद लग रहा था कि चीन इस बार प्रतिक्रिया नहीं करेगा मगर इससे उलट चीन ने भी अमेरिका पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया। कहीं ना कहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह संदेश देना चाहते हैं कि वो अमेरिका के आगे झुकेंगे नहीं। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि अब टैरिफ को लेकर यह विवाद और तूल पकड़ सकता है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमेरिका द्वारा दी गई छूट का फायदा उठाने वालों में चीन सबसे आगे है।

 

Exit mobile version