News Room Post

PM Modi In USA: “आतंकवाद ने दुनिया को बांटा, और… पीएम मोदी ने जी-20 पर्यटन मंत्रियों के साथ बैठक में दिया मंत्र

वॉशिंगटन। 4 दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक का वर्चुएली संबोधन किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने लगभग 200 से अधिक बैठकों का आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों में करने का निर्णय किया है, इसके लिए हम लगातार सकारात्मक दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवाद दुनिया को बांटने का काम करता है, जबकि इसकी जगह पर्यटन विश्व को जोड़ने का काम करता है। जो एक बेहतर समाज का निर्माण करने के लिए बेहद जरूरी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्यटन के महत्व को मान्यता देते हुए यूएनडब्ल्यूटीओ के साथ एक जी-20 पर्यटन डैशबोर्ड की घोषणा की। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र को हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, पर्यटन एमएसएमई और गंतव्य प्रबंधन के पांच परस्पर क्षेत्रों पर काम करने की बात कही। प्रधानमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों का उपयोग बढ़ाने की वकालत की और इनोवेशन को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई। वाराणसी में पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के बाद पर्यटकों की संख्या में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है।

पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की मेजबानी में एक साल के अंदर 27 लाख पर्यटक आए हैं। पिछले नौ वर्षों में भारत ने पर्यटन के इकोसिस्टम के विकास पर विशेष बल दिया है। पीएम ने विश्व पर्यटन के लिए “वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर” की थीम को बढ़ावा देने की बात कही। पीएम मोदी यहां भारत वंशियों से भी मुलाकात करने वाले हैं, उनके भोज कार्यक्रम में 7000 से अधिक अमेरिकी नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी। इसके बाद वो भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version