News Room Post

Imran Khan Attacked: हमलावर ने बताया क्यों किया इमरान खान पर हमला? सामने आया वीडियो

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज नया जीवनदान मिला है, अन्यथा उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था। इमरान खान पर मार्च निकालने के दौरान फायरिंग की गई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने उनके पैर पर गोली मारी। पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, इमरान खान पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ध्यान रहे कि इमरान खान अपनी तकरीरों में कई मर्तबा खुद की जान पर खतरा मंडराने की बात कह चुके थे, लेकिन कथित तौर पर उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। माना जा रहा है कि अगर उनकी बातों को गंभीरता से लिया गया होता, तो आज उन पर यह हमला नहीं होता। वहीं, खुद पर हुए हमले के बाद इमरान खान का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है।

अब पूरी तरह दुरूस्त हूं। मेरी लड़ाई जारी रहेगी’। उधर, इमरान पर हुए हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी बयान सामने आया है। जिसमें भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरदिंम बागची ने कहा कि, ‘हम पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, इस हमले के बाद पाकिस्तान में सियासी भूचाल आ चुका है, लेकिन इन सब के बीच अभी उस शख्स का वीडियो प्रकाश में आया है, जिसमें उसने इमरान पर हुए हमले की वजह के बारे में खुलासा किया है। आइए, आपको हमलावर का वीडियो दिखाए, लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि आखिर हमलावर ने अपने रिएक्शन में क्या कहा है।

उधर, इमरान खान पर हमला करने वाले शख्स का पहला रिएक्शन सामने आया है। जब इमरान पर हमला करने वाले शख्स से पूछा गया कि आखिर तुमने ऐसा क्यों किया? तो इस पर उसने कहा कि, ‘यह सर मैंने इसलिए किया है, क्योंकि यह लोगों को गुमराह कर रहा था इमरान खान और मुझसे ये चीज देखी नहीं गई। तो मैंने उसे मारने की कोशिश की, मैंने उसे मारने की कोशिश की। पूरी कोशिश की। सिर्फ और सिर्फ इमरान खान को और किसी को नहीं।

वहीं, जब हमलावर से पूछा गया कि तुमने ऐसा क्यों किया? तो इस पर उसने कहा कि,’ वहां अजान हो रही थी, और यह शोर कर रहा था, तो ये चीज मेरे जमीर को गवारा नहीं लगा।उधर, जब उससे सवाल किया गया कि तुमने यह अचानक फैसला किया कि पहले से प्लानिंग थी, तो इस पर हमलावर ने कहा कि, मैंने अचानक से फैसला किया। जिस दिन से यह लाहौर से चला था, उसी दिन से मैंने फैसला किया था कि मुझे इसे मारना है।

इसके अलावा जब उससे पूछा गया कि तुम्हारे पीछे कौन है , किसके कहने पर तुमने यह हमला किया, तो इस पर हमलावर ने कहा कि मेरे पीछे कोई नहीं है। वहीं, जब उससे पूछा गया कि तुम्हारे साथ कितने लोग हैं, तो इस पर उसने कहा कि मेरे साथ कोई भी नहीं है। इसके साथ ही जब उससे पूछा गया कि जब तुम घर से आए थे, तो तुम्हारे साथ कौन था। तो इस पर उसने कहा कि मेरे साथ कोई भी नहीं था। मैं अकेला था।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया है। इमरान के समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version