News Room Post

Imran Khan: ‘चेहरे पर चिंंता…आंखों में गंभीरता..’, इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले की तस्वीर आई सामने

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में पुलिस ने लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई। इसके अलावा उन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, पीटीआई ने इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में लाहौर हाईकोर्ट में अपील दायर की है। बता दें कि बीते 21 मई को इमरान को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिया गया था। हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के विरोध में इमरान ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी।

वहीं, अगर तोशाखाना मामले की बात करें, तो पाकिस्तानी नेताओं को विदेश दौरे के दौरान प्राप्त होने वाले बेशकीमती उपहारों को तोशाखाना में रखा जाता है। वहीं इमरान पर आरोप है कि उन्होंने तोशाखाना में रखे उपहारों को महंगे दामों में दूसरे देशों को बेचकर मिले धन को अपनी जेब में रखा, लेकिन इमरान अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। कह रहे हैं कि यह आरोप राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर लगाए गए हैं। वहीं, पीटीआई ने इमरान खान गिरफ्तारी से पहले का वीडियो जारी किया है, जिसमें वो अपने समर्थकों से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब तक यह वीडियो आपके पास पहुंचेगा, तब तक पुलिस मुझे गिरफ्तार कर चुकी होगी। लिहाजा मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग सड़क पर आकर लड़े। इस बीच इमरान की गिरफ्तारी को लेकर पहली तस्वीर सामने आई है। आइए, आपको वो तस्वीर दिखाते हैं ?

देखिए ये तस्वीर

आप इस तस्वीर में इमरान खान को नीली टी-शर्ट में देख सकते हैं। उनके बगल में एक शख्स भी बैठा हुआ नजर आ रहा है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह पुलिस अधिकार हो सकता है। हालांकि, न्यूज रूम पोस्ट इसकी पुष्टि नहीं करता है। ध्यान दें कि यह इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़ी पहली तस्वीर है। फिलहाल, इमरान को लाहौर जेल में ले जाया जा रहा है।

Exit mobile version