News Room Post

चीन की ये वैक्सीन फाइनल फेज में पहुंची, इस साल की शुरुआत तक हो सकती है तैयार

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना (Corona Virus) से अब तक 7 लाख 73 हजार से ज्यादा लगों की मौत हो चुकी है। चीन (China) की सिनोफार्म कंपनी (Sinopharm Company) ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन के ‘इम्यून रिस्पॉन्स ट्रायल’ में अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। इसके साथ ही वैक्सीन ने तीसरे चरण (Vsaccine Trial) में भी प्रवेश कर लिया है।

दुनियाभर में एक्सपर्ट्स कह हैं कि कोरोना की वैक्सीन इस साल की शुरुआत तक विकसित हो सकती है। वैक्सीन की रेस में ब्रिटेन, अमेरिका और चीन सबसे आगे नजर आ रहे हैं। सिनोफार्म के शोधकर्ताओं का कहना है कि प्रथम और मध्य चरण के ट्रायल में इसके सुरक्षित और इम्यूनिटी को बढ़ाकर एंटीबॉडी जेनरेट करने के प्रमाण मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए इसकी एडवांस लेवल पर टेस्टिंग की जाएगी।

बता दें कि सिनोफार्म के चेयरमैन ने पिछले महीने ही मीडिया को बताया था कि एक अच्छी वैक्सीन इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगी। इस वैक्सीन के तीसरे स्टेज का ट्रायल महज तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी के शोधकर्ताओं और ‘डिसीज कंट्रोल ऑथोरिटीज ऑफ चाइना’ की यह रिपोर्ट ‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन’ (JAMA) में प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने बताया है कि इस वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण में 320 सेहतमंद लोगों को शामिल किया गया था । इनमें से किसी भी वॉलंटियर्स पर वैक्सीन के साइडइफेक्ट नहीं हुए हैं।

पाक को भी होगी सप्लाई

कंपनी का कहना है कि अगले चरण की ट्रायल में वह 15,000 लोगों पर इस वैक्सीन को टेस्ट कर सकती है। ट्रायल एग्रीमेंट के मुताबिक, इस वैक्सीन कैंडीडेट के डोसेज पाकिस्तान में भी सप्लाई किए जाएंगे।

Exit mobile version