News Room Post

US Elections 2020 : पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने होंगे ट्रंप-बिडेन, इन 6 मुद्दों पर होगी बहस

Joe biden Donald Trump

नई दिल्ली। अमेरिका (America) में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (Presidential Election) होगा। जिसके लिए अमेरिका के समयानुसार मंगलवार रात 9 बजे प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) का आयोजन होगा। इस डिबेट में रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) आमने-सामने होंगे। 90 मिनट की इस डिबेट को लेकर सभी खासा उत्साहित हैं। ‘फॉक्स न्यूज’ के मशहूर एंकर क्रिस वालास (Chris Wallace) पहली बहस का संचालन करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump) और बेटी इवांका (Ivanka) वहां मौजूद होंगी।

डिबेट में उठेंगे ये 6 मुद्दे

आज की डिबेट के दौरान कुल 6 मुद्दे उठाए जाएंगे। जिसमें पहला मुद्दा कैंडिडेट्स के रिकॉर्ड्स का होगा और दूसरा सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्ति। इसके अलावा तीसरा होगा महामारी कोविड-19 जिससे पूरी दुनिया इस वक्त जूझ रही है। चौथा मुद्दा देश की अर्थव्यवस्था, पांचवां देश में जारी रेसिज्म (नस्लवाद) और हिंसा के साथ छठा होगा चुनावी अखंडता।

अक्टूबर में होंगी अगली 2 डिबेट

29 सितंबर को ओहियो के क्लीवलैंड स्थित वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी में प्रेसिडेंशियल डिबेट आयोजित होगी। इसके बाद दो डिबेट अक्टूबर में निर्धारित किए गए हैं। आज के बाद दूसरे डिबेट का आयोजन 15 अक्टूबर को और तीसरे का 22 अक्टूबर को किया जाना है।

ट्रंप-बिडेन नहीं मिलाएंगे हाथ

प्रेसिडेंशियल डिबेट में महामारी कोविड-19 के कारण हाथ मिलाने की ऐतिहासिक परंपरा नहीं निभाई जाएगी। ट्रंप और बिडेन को राष्ट्रपति चुनाव के फाइनल से पहले तीन डिबेट में हिस्सा लेना है।

Exit mobile version