News Room Post

इस वजह से अमेरिका ने जारी की अपने नागरिकों के लिए चेतावनी, कहा पाकिस्तान की यात्रा ना करें लोग

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और आतंकी खतरे के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की अपील की  है।  विदेश मंत्रालय की ताजा ट्रैवल एडवाइजरी के मुताबिक सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) ने पाकिस्तान के लिए ट्रैवल हेल्थ नोटिस जारी किया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना के कारण यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील होने, हवाई यात्रा बंद होने व परिवहन प्रतिबंध जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके साथ  अमेरिकी नागरिकों को बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत न जाने की सलाह भी दी गई है। इसकी वजह आतंकवाद और अपहरण की आशंका बताई गई है। इसके अलावा आतंकवाद के चलते नियंत्रण रेखा पर सशस्त्र संघर्ष का खतरा भी जताया गया है।

एडवाइजरी के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकी समूह लगातार हमले कर रहे हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद का इतिहास पुराना है और यहां हिंसा को कट्टर विचारधारा की भरपूर खुराक मिल रही है। इसी के चलते कट्टरपंथी ताकतें सेना, पुलिस और आम लोगों को समान रूप से निशाना बना रहे हैं।

इससे पहले कोरोनावायरस के कारण अमेरिका ने चीन के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी की थी। इस दौरान यहां यात्रा की सलाह नहीं दी जा रही थी। चीन को अमेरिका ने लेवल चार की श्रेणी में रखा है। बता दें कि वुहान (चीन का शहर) से ही कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी। इस कारण एहतियात बरतने की सलाह गई थी।

Exit mobile version