वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 से अमेरिका के राष्ट्रपति पद को एक बार फिर संभालने जा रहे हैं। इससे पहले ट्रंप ने चीन, कनाडा और मेक्सिको का सिरदर्द बढ़ाने वाला एलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद वो कनाडा और मेक्सिको से अमेरिका आयात किए जाने वाली हर चीज पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के लिए भी कहा है कि उसके उत्पादों पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। कनाडा और मेक्सिको तो अमेरिका के पड़ोसी देश ही हैं। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कनाडा और मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में अवैध प्रवासी और ड्रग्स की खेप आ रही है। वहीं, ट्रंप ने ये आरोप भी लगाया है कि चीन भी ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने का किया वादा नहीं निभा रहा है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में इन कारणों से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले अमेरिका का राष्ट्रपति रहते मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार खड़ी करने का फैसला किया था। अमेरिका और मेक्सिको के बीच लंबी सीमा है और इसके कुछ हिस्से पर ट्रंप ने दीवार खड़ी भी कराई थी। दरअसल, अमेरिका में अवैध प्रवासियों ने कनाडा और मेक्सिको के रास्ते घुसने का आसान रास्ता तैयार किया है। कनाडा और अमेरिका की सीमा भी खुली हुई है और रोज हजारों लोग एक से दूसरे देश में आते-जाते भी हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह कनाडा से आयात होने वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है, उससे दोनों के संबंधों पर भी असर पड़ सकता है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के कामकाज के तरीकों पर सवाल खड़े करते रहे हैं।
माना जा रहा है कि अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ और कड़े फैसले कर सकते हैं। ट्रंप पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर रहते चीन के खिलाफ कदम उठाते रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दौर में ताइवान को अमेरिका ने और मजबूत करने के लिए तमाम फैसले लिए थे। ताइवान पर चीन लगातार दावा जताता रहा है। चीन ने ताइवान को धमकाने के अंदाज में उसको चारों ओर से घेरकर कई दिन तक युद्ध जैसा माहौल भी बना दिया था। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले ही अपनी सेना से कह चुके हैं कि वो अपने क्षेत्र में सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम करे।