News Room Post

पीएम मोदी ने दी अमेरिका को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, जवाब में देखिए ट्रंप ने क्या कहा!

नई दिल्ली। अमेरिका अपना 244वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए अमेरिका को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम आजादी और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर इसे सेलिब्रेट करते हैं।’

इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आभार जताते हुए धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘धन्यवाद मेरे दोस्त, अमेरिका भारत से प्यार करता है।’

गौरतलब है कि इस दिन को अमेरिका में काफी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन कोरोना संकट से जूझ रहे अमेरिका में इस बार स्वतंत्रता दिवस कुछ फीका होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोनावायरस के चलते सरकार ने कई परेड और आतिशबाजी के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और इसके साथ ही समुद्र किनारे और बार भी बंद कर दिए गए हैं, ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें।

आपको बता दें कि भारत की ही तरह ही अमेरिका भी ब्रिटिश साम्राज्‍य का गुलाम रहा था। अमेरिकी स्‍वतंत्रता संग्राम 1765 से 1783 तक चला, जिसके बाद 4 जुलाई 1776 को संयुक्त राज्य अमेरिका की स्वतंत्रता की घोषणा हुई थी।

Exit mobile version