News Room Post

US Warning To China On Arunachal Pradesh: ‘अरुणाचल प्रदेश पर चीन का दावा गलत, ये भारत का हिस्सा’, ड्रैगन को अमेरिका ने दी चेतावनी

biden modi jinping

वॉशिंगटन। अरुणाचल प्रदेश के मसले पर अमेरिका ने भारत का साथ दिया है। अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी वेदांत पटेल ने अरुणाचल प्रदेश के मसले पर चीन को कड़ी चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा है कि वो अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के तौर पर मान्यता देता है और एलएसी के पार चीन के दावे को गलत मानता है। अमेरिका ने साफ कहा है कि चीन के किसी भी एकतरफा प्रयास का वो दृढ़ता से विरोध करता है।

चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया था। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता और सीनियर कर्नल झांग जियाओगांग ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है और इस पर भारत के दावे को उनका देश कभी स्वीकार नहीं करता। इसके बाद ही अब अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है। अमेरिका पहले भी कहता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है। भारत सरकार ने भी चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान पर कहा था कि चीन भले कोई भी दावा करे, लेकिन इससे हकीकत बदलने वाली नहीं है। बता दें कि चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी लद्दाख को अपना बताता है। 2020 में इसी मसले पर उसने पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की थी। नतीजे में गलवान घाटी की घटना हुई। जिसमें भारतीय सेना के कर्नल बी. संतोष बाबू समेत 20 जवानों की शहादत हुई थी। चीन के तमाम सैनिक इस संघर्ष में मारे गए थे।

चीन का अरुणाचल प्रदेश पर ताजा दावे की घटना पीएम नरेंद्र मोदी के वहां बीते दिन दौरे के बाद हुई है। मोदी ने पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश का दौरा कर वहां सेला टनल का लोकार्पण किया था। मोदी के इसी दौरे पर चीन ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद उसकी सेना के प्रवक्ता ने अरुणाचल को अपने देश का हिस्सा बताया था। अब अमेरिका इस मामले में भारत के पक्ष में है, तो चीन की तरफ से अगली प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Exit mobile version