News Room Post

Corona Vaccine: भारत की Corona वैक्सीन डिप्लोमेसी का कायल हुआ WHO, टेड्रोस ने PM मोदी की तारीफ में कही बड़ी बात

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। ऐसे में मुश्किल की इस घड़ी में भारत मदद करने से पीछे नहीं हटा है। भारत वैक्सीन डिप्लोमेसी के तहत अब तक कई देशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) उपलब्ध करा चुका है। जिसको लेकर विश्वभर में मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा हो रही है। इसी कड़ी में अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पड़े है। इतना ही नहीं टेड्रोस ने विश्व के कई अन्य देशों तक कोविड वैक्सीन पहुंचाने के लिए पीएम मोदी का आभार भी जताया है। बता दें कि इससे पहले भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनो महामारी के प्रसार को रोकने के प्रयासों के लिए भारत की जमकर तारीफ की थी।

WHO प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, वैक्सीन इक्विटी को सपॉर्ट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। COVAX के लिए आपकी प्रतिबद्धता और COVID-19 वैक्सीन को 60 से अधिक देशों के साथ पहुंचाने से उन जगहों पर कोरोना से लड़ाई में मदद मिल रही है। वहां हेल्थकेयर वर्कर्स और अन्य समूहों को वैक्सीन लगाई जा रही है। मुझे उम्मीद है कि बाकी देश भी आपके इस उदाहरण को फॉलो करेंगे।

गौरतलब है कि भारत में फिलहाल कोवैक्सीन और कोविशील्ड के तौर पर कोरोना के खिलाफ जंग में दो वैक्सीन हैं।

Exit mobile version