News Room Post

Shattila Ekadashi 2023: षटतिला एकादशी व्रत के दिन इन जरूर करें ये उपाय, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त और पारण का समय

नई दिल्ली। माघ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी (shattila ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस साल 2023 में षटतिला एकादशी 18 जनवरी, बुधवार को मनाई जाएगी। जैसा कि नाम से ही साफ है कि इस दिन तिल का खास महत्व होता है। इस दिन तिल का छ: तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। भगवान विष्णु को समर्पित इस षटतिला एकादशी पर पूजा-पाठ के साथ ही व्रत का भी खास महत्व होता है। इस दिन जो भी सच्चे मन से विष्णु जी के लिए व्रत (shattila ekadashi Vrat) और आराधना करता है तो भगवान उसे मनोवांछित फल देते हैं। आप इस दिन कुछ उपाय भी कर सकते हैं जिससे आपको पुण्य की प्राप्ति होती है साथ ही नरक जाने से भी बचते हैं।

Shattila Ekadashi 2023: 18 जनवरी को मनाई जाएगी षटतिला एकादशी, इस विधि से पूजा करने पर मिलेगा भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशिर्वाद

क्या है षटतिला एकादशी का शुभ मुहूर्त

इस साल 2023 में षटतिला एकादशी 18 जनवरी, बुधवार को मनाई जाएगी। पंचांग के मुताबिक, षटतिला एकादशी तिथि 17 जनवरी 2023 को शाम 6.05 बजे से शुरू हो रही है जो कि अगले दिन 18 जनवरी को शाम 4.03 बजे खत्म होगी। ऐसे में व्रत 18 जनवरी को ही रखा जाएगा।

Shattila Ekadashi 2023: कल मनाई जाएगी षटतिला एकादशी, भूलकर भी न करें ये 5 काम वरना…

तिल का जरूर करें इस्तेमाल

षटतिला एकादशी के दिन व्यक्ति को 6 तरीके से तिल का इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपने नहाने के पानी में तिल डाल सकते हैं, खाने में तिल का सेवन, शरीर पर तिल का बना उबटन, हवन में तिल का अर्पित करके और तिल से तर्पण करें। भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए तो आपको इस एकादशी के दिन तिल का दान तो जरूर ही करना चाहिए।

Shattila Ekadashi 2023: 17 या 18 कब मनाई जाएगी षटतिला एकादशी, जानिए शुभ योग और क्यों है इस दिन तिल का महत्व

जरूर करें षटतिला एकादशी पर ये काम

Exit mobile version