News Room Post

Home Loan: आरबीआई का घर खरीदारों को बड़ा तोहफा, घट सकती है होम लोन की ब्याज दरें

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India ) रियल एस्टेट डेवलपर्स (Real Estate Developers) और घर खरीदारों (Home Buyers) को त्योहारों से ठीक पहले एक बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है। इसके तहत आरबीआई 30 लाख से ज्यादा के होम लोन की दरें घटा (Reduce Home Loan Rates) सकती है। ये वाकई में घर खरीदने वालों के लिए एक शानदार खबर है।

दरअसल, इस योजना के तहत आरबीआई बड़े घरों की बिक्री बढ़ाना चाह रही है जो कोरोना महामारी के चलते काफी सुस्त पड़ गई है। इस फैसले से एक ओर जहां घर खरीदारों को सस्ते में घर मिल सकेगा वहीं रियल एस्टेट डेवलपर्स की बिक्री भी पटरी पर लौट सकेगी।

बता दें कि घर की साइज पर होम लोन की ब्याज दरें निर्धारित होती है। अभी 75 लाख से उपर के घर के होम लोन की ब्याज सबसे अधिक होती है। जबकि वहीं 30 लाख से कम के घर की दरें सबसे कम होती है।

लेकिन अब अब नई योजना के तहत 75 लाख के उपर के घरों की ब्याज दरें भी कम हो सकेंगी। जिसका फायदा घर खरीदने वालों को मिलेगा। खास बात ये है कि ये योजना त्योहारी सीजन में आई है।

Exit mobile version