News Room Post

Bank Loan: अगर आपने किसी बैंक से लिया है लोन, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से ये खुशखबरी जान लीजिए

nirmala sitharaman

नई दिल्ली। आपने अगर बैंक से लोन ले रखा है, तो ये खबर आपके लिए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर दी है। वित्त मंत्री सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि सरकारी और निजी बैंकों को सरकार ने अहम निर्देश दिया है। ये अहम निर्देश लोन लेने वालों के संबंध में है। सरकार ने बैंकों से कहा है कि वे मानवता दिखाएं। अगर कोई लोन नहीं चुका पा रहा है, तो उससे वसूली के लिए बेरहम न बनें। लोकसभा में सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के पास भी तमाम बार खबरें पहुंची हैं कि लोन की वसूली के लिए बहुत ही सख्त तरीके अपनाए गए हैं।

इससे पहले रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को लोन वसूली के बारे में सख्त निर्देश दिए थे। आरबीआई ने कहा था कि बैंक अपने उन एजेंट के नाम का खुलासा करें, जो लोन वसूली का काम करते हैं। आरबीआई ने बैंकों को ये निर्देश भी दिया था कि लोन वसूली प्रक्रिया शुरू करने से पहले ग्राहकों को जानकारी भी दें। अब वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि लोन वसूली की प्रक्रिया जिस तरह अपनाई जा रही है, वो काफी संवेदनशील है और इस वजह से सरकार का ध्यान उसकी तरफ गया है। सरकार की तरफ से संसद में इस तरह के बयान से अब लोन लेकर उसकी किस्त न चुका पाने वालों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

कई बार ऐसी खबरें आती रही हैं कि लोन वसूल करने वाले बैंक के एजेंटों ने लोगों से मारपीट की। सड़क पर उतारकर उनकी गाड़ी लेकर लोन वसूली एजेंट चले जाते हैं और पुलिस भी इनके खिलाफ बहुत सख्त कदम नहीं उठा पाती। सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले सरकार ने बैंकों से ये भी कहा था कि वो व्यक्ति की माली हालत को ठीक से देखें और फिर लोन दें।

Exit mobile version