News Room Post

L&T Chairman SN Subramanian : संडे को घर में बीवी को कितनी देर घूरोगे, उससे अच्छा ऑफिस में काम करो, L&T चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की

नई दिल्ली। देश की जानी मानी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने तो इंफोसिस के फाउंडर आर. नारायण मूर्ति को भी पीछे छोड़ दिया है। नारायण मूर्ति ने कुछ समय पहले युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की बात कहकर एक नई बहस छेड़ दी थी। वहीं सुब्रह्मण्यन हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनको इस बात का अफसोस है कि वो अपने कर्मचारियों से संडे को काम नहीं करा पाते। उनका कहना है कि संडे को घर में रहकर कितनी देर बीवी को घूरोगे, उससे अच्छा है ऑफिस में काम करो।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”en” dir=”ltr”>L&amp;T Chairman <a href=”https://twitter.com/hashtag/SNSubrahmanyan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#SNSubrahmanyan</a> wants employees to work 90 hours a week, because how long can you stare at your husband/wife.<br><br>Is this toxic culture sustainable? <a href=”https://twitter.com/TamannaInamdar?ref_src=twsrc%5Etfw”>@TamannaInamdar</a> asks &#39;The Big Question&#39; <br><br>Also read: <a href=”https://t.co/qCiB0PQxcP”>https://t.co/qCiB0PQxcP</a> <a href=”https://t.co/TS2BUe39ut”>pic.twitter.com/TS2BUe39ut</a></p>&mdash; NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) <a href=”https://twitter.com/NDTVProfitIndia/status/1877280759389761886?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 9, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं भी संडे को काम करता हूं। उन्होंने कहा कि कोई इंसान घर में रहकर कितनी देर अपनी बीवी को घूरेगा और कितनी देर उसकी बीवी उसे घूरेगी, इससे अच्छा तो यह है कि ऑफिस आओ और काम करो। उन्होंने इसे ही सक्सेस मंत्र भी बताया। उन्होंने कहा, मेरे कर्मचारी अगर संडे के दिन भी काम करते तो मुझे खुशी होती।

सुब्रह्मण्यन ने चीन और अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन के लोग हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं जबकि अमेरिका के लोग हफ्ते में 50 घंटे काम करते हैं। अगर आपको सबसे ऊपर जगह बनानी है तो हफ्ते में 90 घंटे काम करना होगा। आपको बता दें कि अभी हाल ही में अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान वर्क-लाइफ बैलेंस पर बात करते हुए मजाकिया लहजे में कहा था कि अगर आठ घंटे घर में बिताओगे तो बीवी भाग जाएगी। उधर, सुब्रह्मण्यन का 90 घंटे काम करने की वकालत वाला यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर नाराजगी जताते हुए निशाना साध रहे हैं।

 

Exit mobile version