News Room Post

CBDC Pilot Project: आज से डिजिटल करेंसी लॉन्च कर रहा है RBI, जानिए आपके पास जो नोट और सिक्के हैं उनका क्या होगा?

indian currency

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन अहम है। आज से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI अपने डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने इस पायलट प्रोजेक्ट को 9 बैंकों से शुरू करने का फैसला किया है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में केंद्रीय बजट पेश करने के दौरान कहा था कि 2022-23 से रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी CBDC लाएगा। तो चलिए, आपको बताते हैं कि इस डिजिटल करेंसी का मतलब क्या है और क्या अब नोट और सिक्के बंद हो जाएंगे?

पहले तो आपके काम की बात कर लेते हैं। डिजिटल करेंसी का मतलब ये है कि इसमें आपको नोट या सिक्के अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने मोबाइल वॉलेट के जरिए ही इससे लेन-देन कर सकेंगे। रिजर्व बैंक का कहना है कि डिजिटल करेंसी लाकर उसका इरादा करेंसी नोट या सिक्कों को बंद करने का फिलहाल नहीं है। आज से खास इस्तेमाल के लिए डिजिटल करेंसी शुरू की जा रही है। इसे अभी होलसेल ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके इस्तेमाल से भुगतान का तरीका मजबूत होगा और धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने में भी मदद मिलेगी। डिजिटल मनी की वजह से कालाधन जमा करने वालों को भी झटका लगने की पूरी उम्मीद है।

डिजिटल करेंसी के पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचएसबीसी बैंक को चुना गया है। आने वाले समय में बाकी बैंकों के जरिए भी डिजिटल करेंसी का लेन-देन संभव हो सकेगा। इस करेंसी को अगर पूरी तरह नोट और सिक्कों की जगह लागू किया जाए, तो भी रिजर्व बैंक का इस पर कंट्रोल रहेगा। पूरी तरह ब्लॉकचेन पर आधारित होने की वजह से आपके वॉलेट से कोई आपकी डिजिटल करेंसी को चुरा या हड़प भी नहीं सकेगा।

Exit mobile version