News Room Post

अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में तेजी, 10 दिनों में हुई 250 मौतें

meghalya corona new

नई दिल्ली। कोरोना ने अपने रफ्तार से देशभर में हलचल मचा दी है। हर रोज कोरोनावायरस के मामलों में तेजी के साथ वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में कुछ राज्य ऐसे में भी हैं जहां कोरोना का प्रकोप ज्यादा दिखाई दे रहा है। इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है, हालांकि गुजरात भी पीछे नहीं है। गुजरात के अहमदाबाद में पिछले 10 दिनों में कोरोना की वजह से 250 मौतें हुई हैं।

मृत्यु दर की बात करें तो देश में कोलकाता और अहमदाबाद में मृत्यु दर सबसे अधिक है। कोलकाता में मृत्यु दर जहां 9 प्रतिशत है, वहीं अहमदाबाद में फिलहाल डेथ रेट 7.1% हो चुकी है। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों को देखें तो अहमदाबाद इन दिनों कोरोना का डेथस्पॉट बना हुआ है। अहमदाबाद में हर 100 मामलों में से 7 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। अहमदाबाद को इसलिए भी कोरोना का डेथस्पॉट माना जा रहा है क्योंकि मृत्यु दर जहां पिछले महीने तक 5% थी, वहीं अब यह बढ़कर 7.1% हो गई है। जिसका अर्थ है कि मौत के मामलों में यह शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

वहीं गुजरात में कोरोना के मृत्यु दर की बात करें तो यह 9.16% है। पिछले 84 दिनों में कोरोना से गुजरात में कुल 1385 मौतें हुई है, जबकि इसमें से 1117 मौतें अकेले अहमदाबाद में हुई हैं। पिछले 10 दिनों की बात की जाए तो गुजरात में 309 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है, जिसमें 250 लोगों की मौत अकेले अहमदाबाद में हुई है।

अहमदाबाद में अधिक चिंता की बात यह है कि प्रति मिलियन यहां 1797 लोग कोरोना ग्रस्त हैं, तो वहीं मुंबई में 3316, चेन्नई में 3229 के बावजूद देश के शीर्ष शहरों में मृत्यु दर सबसे अधिक है। अहमदाबाद में प्रति मिलियन लोगों में 128 मौतें हुई हैं, जबकि मुंबई में 113, दिल्ली में 43 और चेन्नई में 31 मौतें हुई हैं।

गुजरात में तो हालत ये है कि 1 जून से लेकर 11 जून को शाम 5 बजे तक दिए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां 11 दिन में 5273 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें 347 लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version