News Room Post

पंजाब में कोरोना मरीज के ठीक होने का पहला मामला सामने आया : मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। पंजाब का पहला कोरोनावायरस मरीज संक्रमण मुक्त हो गया। वह हाल ही में इटली से लौटा था, उसका सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद अब की गई जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मरीज को शुक्रवार देर शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमृतसर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किए गए कोरोनावायरस के हमारे राज्य के पहले मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।”


उन्होंने कहा, “मरीज को आज छुट्टी दे दी जाएगी। यह हमारे लिए बहुत अच्छा पल है। मुझे यकीन है कि हम कोरोनावायरस के खिलाफ इस युद्ध को जीतेंगे।”


9 मार्च को राज्य में कोरोनावायरस का पहला मामला पॉजिटिव आया था। करोनावायरस संधिग्ध 4 मार्च को अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ दिल्ली से मिलान के रास्ते अमृतसर लौटा था। मरीज होशियारपुर शहर का है और वह अपने बेटे के साथ अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।


पंजाब में गुरुवार तक 33 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें 70 वर्षीय बलदेव सिंह की मौत हो चुकी है। बलदेव ने इटली के रास्ते जर्मनी की यात्रा की थी। एस.बी.एस. नगर के रहने वाले बलदेव सिंह के संपर्क में आए 22 लोगों में फैल गया। इनमें से 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सभी उनके परिवार से संबंधित थे

Exit mobile version