News Room Post

Coronavirus: फिर से तेजी बढ़ने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 60 हजार पार

Corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने पुराने विकराल रूप में आता हुआ दिखाई दे रहा है। हर दिन के साथ वायरस के नए मामलों में उछाल आ रहा है। आलम ये है कि देश (भारत) में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है। वायरस के इन लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए अब सरकारें भी एक्टिव मोड में आ गई है। कई राज्यों ने वायरस की बढ़ रही संख्या को रोकने के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया है।

देश में बीते 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

भारत देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार उछाल नजर आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सोमवार को जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के अंदर 9 हजार 111 नए मामले सामने आए हैं। इन नए केसों के सामने आने पर अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 पहुंच गई है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि इस दौरान करीब 6313 लोग वायरस से ठीक होकर घर लौटे हैं।

मौत का ऐसा है आंकड़ा

कोरोना के नए मामलों के अलावा मौत के आंकड़े में भी उछाल दिखाई दे रहा है। देश में बीते 24 घंटे में वायरस से 27 लोगों की जान चली गई। इन नई मौतों के बाद वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,141 पहुंच गई है।

कोरोना के अलावा गर्मी भी हो रही जानलेवा

एक तरफ जहां कोरोना वायरस हाहाकार मचाने लगा है। तो वहीं, दूसरी तरफ अचानक शुरू हुई गर्मी भी लोगों की जान पर खतरा बनकर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में तो लू के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी नवी मुंबई में महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए थे लेकिन लू लगने से जब लोगों की हालत बिगड़ने लगी तो इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अब तक 11 लोगों की लू से मौत हो गई है। तो वहीं, 24 के करीब लोगों का इलाज जारी है।

Exit mobile version