News Room Post

WHO को भी भाया भारत का Aarogya Setu app, तारीफ में कह दी ये बात

pm modi Aarogya Setu

नई दिल्ली। कोरोना से छिड़ी लड़ाई में भारत ने बड़ी आबादी वाला देश होने के बाद भी जिस तरह से खुद मजबूत बनाए रखा, उसको देखते हुए इस लड़ाई में विश्वभर के देशों ने भारत की सराहना की। इसके साथ ही कुछ देशों ने तो भारत की कार्यशैली को भी अपनाया। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की रोकथाम के लिए भारत द्वारा उपयोग में लाया जा रहा आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu app) को लेकर तारीफ की है। WHO के प्रबंध निदेशक  टेड्रोस अदनोम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि भारत के शहरों में आरोग्य सेतु ऐप की मदद से स्वास्थ्य विभागों को कोरोना के क्लस्टर पहचानने में मदद मिली है और उन कोरोना क्लस्टर में कोरोना की टेस्टिंग का दायरा बढ़ सका है। आरोग्य सेतु को लेकर WHO के प्रबंध निदेशक ने कहा कि भारत में आरोग्य सेतु ऐप को 15 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया।

उन्होंने कहा कि, इस ऐप की मदद से पब्लिक हेल्थ से जुड़े विभागों को उन इलाकों की पहचान करने में मदद मिल रही है जहां कोरोना के क्लस्टर होने की संभावना है। इसके साथ ही आरोग्य सेतु ऐप से टारगेटेड तरीके टेस्टिंग में भी मदद मिल रही है।

वहीं कोरोना के टीके को लेकर सकारात्मक उम्मीद लगाए WHO ने दावा किया है कि, ‘उम्मीद लगाई जा सकती है कि दिसंबर 2020 या फिर 2021 के शुरुआती महीनों में ही टीका बन सकता है।’ टीके को लेकर WHO की तरफ से चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि,  ‘हमारे पास करीब 40 ऐसे कोरोना टीके हैं जो किसी ना किसी क्लिनिकल ट्रायल स्टेज पर हैं। उनमें से 10 तो तीसरे चरण के ट्रायल तक पहुंच गए हैं। जो कि आखिरी ट्रायल है, यब बताता है कि टीका कितना प्रभावी और सुरक्षित है।

Exit mobile version