News Room Post

PM Narendra Modi’s on Indi Alliance : इंडी गठबंधन को मुजरा करना है तो…पीएम नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर करार प्रहार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में आयोजित विजय शंखनाद रैली में विपक्ष के इंडी गठबंधन पर करार प्रहार किया। पीएम ने कहा, मोदी के लिए संविधान और बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। इंडी गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं एसएसी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा, जब तक जान है लड़ता रहूंगा।

प्रधानमंत्री बोले, 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इंडी गठबंधन की साजिश का पर्दाफाश किया है तो एक के बाद एक इनकी एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं। आरजेडी-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है।

मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन की एक और साजिश का भी अभी कलकत्ता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में ओबीसी का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और ओबीसी जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा।

पीएम ने बताया कि इंडी गठबंधन के वोट जिहाद को फायदा पहुंचाने के लिए ओबीसी के अधिकार छीन लिए गए। इसी तरह कांग्रेस राज में कर्नाटक में रातों-रात सभी मुसलमानों को ओबीसी का दर्जा दे दिया गया। इस सच्चाई को आरजेडी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन झुठला नहीं सकता। संविधान बदल कर ये देश में धर्म आधारित आरक्षण देना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए उनकी पार्टी आरजेडी के चुनाव चिन्ह लालटेन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक ऐसी लालटेनिया है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। 30 साल के इतिहास में सिर्फ एक ही घर में रोशनी बाकी सब जगह अंधेरा फैलाया। इंडी गठबंधन वालों का सूत्र है, अपना काम बनता, भाड़ में…।

Exit mobile version