नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में आयोजित विजय शंखनाद रैली में विपक्ष के इंडी गठबंधन पर करार प्रहार किया। पीएम ने कहा, मोदी के लिए संविधान और बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। इंडी गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं एसएसी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा, जब तक जान है लड़ता रहूंगा।
#WATCH पाटलिपुत्र, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें। उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर… pic.twitter.com/aWewxbqQh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
प्रधानमंत्री बोले, 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इंडी गठबंधन की साजिश का पर्दाफाश किया है तो एक के बाद एक इनकी एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं। आरजेडी-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है।
#WATCH पाटलिपुत्र, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है। तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-OBC आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं…RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान… pic.twitter.com/5dR70oatCU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन की एक और साजिश का भी अभी कलकत्ता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में ओबीसी का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और ओबीसी जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा।
#WATCH पाटलिपुत्र, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में OBC का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ… pic.twitter.com/9gskm3Pu9T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पीएम ने बताया कि इंडी गठबंधन के वोट जिहाद को फायदा पहुंचाने के लिए ओबीसी के अधिकार छीन लिए गए। इसी तरह कांग्रेस राज में कर्नाटक में रातों-रात सभी मुसलमानों को ओबीसी का दर्जा दे दिया गया। इस सच्चाई को आरजेडी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन झुठला नहीं सकता। संविधान बदल कर ये देश में धर्म आधारित आरक्षण देना चाहते हैं।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “Muslims were given the status of OBC, so the benefits that were supposed to be for OBCs in government jobs were then given to these communities. Rights of OBCs were snatched away to benefit INDI alliance’s vote jihad. Similarly, under Congress… pic.twitter.com/PZLyg6ktzy
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
प्रधानमंत्री ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए उनकी पार्टी आरजेडी के चुनाव चिन्ह लालटेन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक ऐसी लालटेनिया है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। 30 साल के इतिहास में सिर्फ एक ही घर में रोशनी बाकी सब जगह अंधेरा फैलाया। इंडी गठबंधन वालों का सूत्र है, अपना काम बनता, भाड़ में…।
बिहार: पाटलिपुत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है। इंडी गठबंधन वालों का सूत्र है अपना काम बनता….।” pic.twitter.com/oZhcHBaNHN
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 25, 2024