News Room Post

Jaunpur Lok Sabha Seat : मायावती ने ऐन वक्त पर काटा धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट, जानिए अब किसे बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का जौनपुर से टिकट काट दिया है। श्रीकला जौनपुर से बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भी दाखिल कर चुकी हैं। ऐसे में आज नामांकन के आखिरी दिन ऐन मौके पर मायावती ने श्रीकला की जगह श्याम सिंह यादव को टिकट दे दी जो जौनपुर से बीएसपी के मौजूदा सांसद हैं।

इस बात की पुष्टि खुद श्याम सिंह और बीएसपी के जोनल कॉर्डिनेटर घनश्याम सिंह खरवार ने की है। हालांकि अभी तक पार्टी की तरफ से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन चर्चा है कि आज एक बजे श्याम सिंह यादव नामांकन दाखिल करेंगे। उधर, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। देखना ये है कि बीएसपी से टिकट कटने के बाद क्या श्रीकला निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या बीएसपी का समर्थन करेंगी। गौरतलब है कि जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी।

आपको बता दें कि श्याम सिंह यादव 2019 में बीएसपी के सिम्बल पर जौनपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस और एसपी से बढ़ती नजदीकियों के चलते मायावती ने इस बार उनको टिकट न देकर बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला पर भरोसा जताया था, लेकिन ऐन वक्त पर ऐसा क्या हुआ कि श्रीकला का टिकट काटकर एक बार फिर श्याम सिंह यादव को दे दिया गया, इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। श्याम सिंह यादव ने बताया कि बहनजी ने रविवार देर रात फोन कर चुनाव लड़ने के लिए कहा है। श्याम सिंह यादव ने ये भी कहा कि ज्योतिषी ने जौनपुर से दोबारा सांसद बनने की भविष्यवाणी की थी, तब मुझे भरोसा नहीं हो रहा था क्योंकि टिकट तो मिला नहीं था, लेकिन अब मुझे उम्मीद है कि सब ठीक होगा। वहीं बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह और एसपी-कांग्रेस के इंठी गठबंधन ने मायावती सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर से प्रत्याशी बनाया है।

Exit mobile version