नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वाले बयान पर पलटवार किया। पीएम ने राहुल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, ये सोचते हैं भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा और कोई पूछता है कैसे तो कहते हैं, खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं नए हाईवे अपने आप बन जाएंगे, कोई पूछे तो कहते हैं, छोड़ो यार, खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं भारत से गरीबी अपने आप दूर हो जाएगी, कोई पूछे कैसे तो कहते हैं खटाखट-खटाखट। मोदी बोले, कोई इनको भी बता दो कि अब रायबरेली की जनता भी खटाखट-खटाखट-खटाखट घर भेजेगी।
Pratapgarh, Uttar Pradesh: "These people think that India will become self-reliant on its own, aur jab koi poochta hai ki kaise banega, toh kehte hain ki 'khataakhat' ban jayega," says PM Modi pic.twitter.com/iTkff2L6vK
— IANS (@ians_india) May 16, 2024
पीएम ने कहा कि राहुल अमेठी से गए अब रायबरेली से भी जाएंगे। देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले बच्चों का खेल नहीं है। आपसे नहीं हो पाएगा। उन्होंने आगे कहा चार जून के बाद इंडी गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा खटाखट-खटाखट। दरअसल राहुल गांधी ने पिछले दिनों एक रैली के दौरान लोगों से कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों के खातों में खटाखट-खटाखट पैसे आते रहेंगे और हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे।
Pratapgarh, Uttar Pradesh: "During the rule of the Samajwadi Party, extortion from businessmen had become a phenomenon in every street and locality, the result of which was that no investment came in UP, no industries were set up and no employment was found," says PM Modi pic.twitter.com/JfU9Zp6J50
— IANS (@ians_india) May 16, 2024
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में हर गली-मोहल्ले में व्यापारियों से रंगदारी वसूलना आम बात हो गई थी, जिसका नतीजा ये हुआ कि यूपी में न निवेश आया, न उद्योग लगे, न रोजगार मिला। सपा सरकार में यूपी में आतंकियों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था। सपा सरकार आतंकी संगठन सिमी पर मेहरबान थी। इन्होंने सिमी के सरगना को जेल से रिहा किया था और इसके बाद यूपी में कई जगह बम धमाके हुए थे।
#WATCH प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?… ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में… pic.twitter.com/e9kbufxyla
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
प्रधानमंत्री बोले, 10 साल पहले जो संभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। पीएम ने लोगों से पूछा ये बदलाव, कैसे संभव हो सका? इस पर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। तब पीएम ने कहा कि आपका जवाब गलत है ये बदलाव ये विकास मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है।