newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Took a Dig at Rahul Gandhi : अब रायबरेली की जनता भी घर भेजेगी खटाखट-खटाखट, राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने ली चुटकी

PM Narendra Modi Took a Dig at Rahul Gandhi : पीएम ने कहा, देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले बच्चों का खेल नहीं है। आपसे नहीं हो पाएगा। चार जून के बाद इंडी गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा, खटाखट-खटाखट। इस दौरान मोदी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वाले बयान पर पलटवार किया। पीएम ने राहुल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, ये सोचते हैं भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा और कोई पूछता है कैसे तो कहते हैं, खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं नए हाईवे अपने आप बन जाएंगे, कोई पूछे तो कहते हैं, छोड़ो यार, खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं भारत से गरीबी अपने आप दूर हो जाएगी, कोई पूछे कैसे तो कहते हैं खटाखट-खटाखट। मोदी बोले, कोई इनको भी बता दो कि अब रायबरेली की जनता भी खटाखट-खटाखट-खटाखट घर भेजेगी।

पीएम ने कहा कि राहुल अमेठी से गए अब रायबरेली से भी जाएंगे। देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले बच्चों का खेल नहीं है। आपसे नहीं हो पाएगा। उन्होंने आगे कहा चार जून के बाद इंडी गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा खटाखट-खटाखट। दरअसल राहुल गांधी ने पिछले दिनों एक रैली के दौरान लोगों से कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों के खातों में खटाखट-खटाखट पैसे आते रहेंगे और हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे।

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में हर गली-मोहल्ले में व्यापारियों से रंगदारी वसूलना आम बात हो गई थी, जिसका नतीजा ये हुआ कि यूपी में न निवेश आया, न उद्योग लगे, न रोजगार मिला। सपा सरकार में यूपी में आतंकियों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था। सपा सरकार आतंकी संगठन सिमी पर मेहरबान थी। इन्होंने सिमी के सरगना को जेल से रिहा किया था और इसके बाद यूपी में कई जगह बम धमाके हुए थे।

प्रधानमंत्री बोले, 10 साल पहले जो संभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। पीएम ने लोगों से पूछा ये बदलाव, कैसे संभव हो सका? इस पर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। तब पीएम ने कहा कि आपका जवाब गलत है ये बदलाव ये विकास मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है।