News Room Post

Yogi Adityanath Lashed Out At Indi Alliance : पीएसी तो आई है, बुलडोजर भी भेज देते, योगी आदित्यनाथ की इस बात के क्या हैं मायने? जानिए

Yogi Adityanath Lashed Out At Indi Alliance : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। आज भी कांग्रेस कह रही है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था। सीएम बोले, समाजवादी पार्टी के नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है इसीलिए वो कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्वांचल का दौरा दिया। इस दौरान मिर्जापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में कहीं भी दंगा होता है तो उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों को बुलाया जाता है। जब दंगे शांत हो जाते हैं तो वहां की जनता-जनार्दन कहती हैं कि पीएसी तो आई है, योगी जी बुलडोजर भी भेज देते।

इससे पहले गोरखपुर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब हम संसद में आतंकवाद का मुद्दा उठाते थे तो कांग्रेस के नेता कहते थे कि आतंकवादी सीमा के उस पार से हैं उन पर कार्रवाई कैसे करें और आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद का देश से सफाया हो गया है। अब, भारत में जोर से पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान स्पष्टीकरण देता है।

यूपी सीएम बोले, लोगों द्वारा बीजेपी को इतना समर्थन देने के पीछे क्या कारण है, तो लोग एक ही बात कहते हैं, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे और राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। आज भी कांग्रेस कह रही है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था, राम मंदिर निर्माण से दुनिया में गलत संदेश गया है। ये चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच में है।

योगी ने कहा, कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादूर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था क्योंकि वीर बहादूर सिंह राम भक्त थे और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था। कांग्रेस ने यह भी युक्ति की थी कि राम मंदिर का ताला खुलने के बाद हिंदू वहां पूजा न कर सकें। योगी बोले, समाजवादी पार्टी के नेता कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है। मैंने उनसे कहा कि तुम्हारी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है इसीलिए तुमको राम मंदिर बेकार नजर आता है।

Exit mobile version