नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्वांचल का दौरा दिया। इस दौरान मिर्जापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में कहीं भी दंगा होता है तो उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों को बुलाया जाता है। जब दंगे शांत हो जाते हैं तो वहां की जनता-जनार्दन कहती हैं कि पीएसी तो आई है, योगी जी बुलडोजर भी भेज देते।
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ”देश में कहीं भी दंगा होता है तो उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों को बुलाया जाता है। और जब दंगे शांत हो जाते हैं तो वहां की जनता-जनार्दन कहती हैं कि पीएसी तो आई है। योगी जी बुलडोजर भी भेज देते…। pic.twitter.com/XbAHGDcItN
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 28, 2024
इससे पहले गोरखपुर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब हम संसद में आतंकवाद का मुद्दा उठाते थे तो कांग्रेस के नेता कहते थे कि आतंकवादी सीमा के उस पार से हैं उन पर कार्रवाई कैसे करें और आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद का देश से सफाया हो गया है। अब, भारत में जोर से पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान स्पष्टीकरण देता है।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “When we raised the issue of terrorism in Parliament during Congress’ time, they used to say that terrorists are from the other side of the border and today, terrorism and naxalism have been weeded out under the leadership of Modiji. Now,… pic.twitter.com/FnIXfZgahq
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
यूपी सीएम बोले, लोगों द्वारा बीजेपी को इतना समर्थन देने के पीछे क्या कारण है, तो लोग एक ही बात कहते हैं, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे और राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। आज भी कांग्रेस कह रही है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था, राम मंदिर निर्माण से दुनिया में गलत संदेश गया है। ये चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच में है।
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,” लोगों द्वारा भाजपा को इतना समर्थन देने के पीछे क्या कारण है? तो लोग एक ही बात कहते हैं। जो राम को लाएं है।हम उनको लाएंगे।” pic.twitter.com/0OWSTXkGJz
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 28, 2024
योगी ने कहा, कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादूर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था क्योंकि वीर बहादूर सिंह राम भक्त थे और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था। कांग्रेस ने यह भी युक्ति की थी कि राम मंदिर का ताला खुलने के बाद हिंदू वहां पूजा न कर सकें। योगी बोले, समाजवादी पार्टी के नेता कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है। मैंने उनसे कहा कि तुम्हारी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है इसीलिए तुमको राम मंदिर बेकार नजर आता है।