News Room Post

PM Narendra Modi In Banaskantha : है हिम्मत, तो करके दिखाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के शहजादे को दी चुनौती

PM Narendra Modi In Banaskantha : प्रधानमंत्री बोले, मेरी गारंटी है कि तीसरे कार्यकाल में हम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे। इससे न केवल वर्तमान पीढ़ी को, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि इन लोगों ने न सिर्फ मेरा मजाक बनाया बल्कि मेरे माता-पिता को भी भला-बुरा कहने से नहीं चूके। ये लोग कहते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है, तो क्या परिवार वालों को भ्रष्टाचार का लाइसेंस मिल गया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के बनासकांठा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा और देश में एक बार फिर एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। पीएम मोदी बोले, एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ों का आरक्षण कभी खत्म नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की मंशा ओबीसी आरक्षण लूटकर मुसलमानों को देने की है।

पीएम बोले, मैं कांग्रेस के शहजादे को, कांग्रेस पार्टी को और उनकी पूरी जमात को चुनौती देता हूं, वह यह घोषणा करें कि धर्म के आधार पर आरक्षण का कभी दुरुपयोग नहीं करेंगे। न धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण देंगे और न ही संविधान से खिलवाड़ करेंगे। अगर हिम्मत है तो वो ऐसा करके दिखाएं, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि दाल में कुछ काला है।

पीएम मोदी बोले, सरकार बनानी है तो कम से कम 272 सीटें चाहिए। बीजेपी को छोड़कर देश में कोई भी राजनीतिक दल 272 सीटों पर चुनाव ही नहीं लड़ रहा है और फिर कह रहे हैं कि सरकार बनाएंगे। पीएम ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा, दिल्ली का शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देगा। जहां वे वोट करेंगे वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है। भरूच में अहमद पटेल का परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘2024 के चुनाव में मैं 20-25 साल का अनुभव लेकर आया हूं, देश के सामर्थ्य के आधार पर गारंटी लेकर आया हूं। मेरी गारंटी है कि तीसरे कार्यकाल में हम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे, इससे न केवल वर्तमान पीढ़ी को, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ होगा।

पीएम ने लोगों से कहा कि आपने कांग्रेस को एक बार गुजरात से हटाया, और दोबारा वापस नहीं आने दिया, कांग्रेस के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही विजन है। यहां तक कि काम करने का उत्साह भी नहीं है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि इन लोगों ने न सिर्फ मेरा मजाक बनाया बल्कि मेरे माता-पिता को भी भला-बुरा कहने से नहीं चूके। ये लोग कहते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है, तो क्या परिवार वालों को भ्रष्टाचार का लाइसेंस मिल गया है।

Exit mobile version