News Room Post

Varun Gandhi Campaigned For His Mother Maneka : टिकट कटने बाद पहली बार मंच पर दिखे वरुण गांधी, मां मेनका के लिए मांगे वोट, अमेठी, रायबरेली का भी लिया नाम

नई दिल्ली। पीलीभीत के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता वरुण गांधी लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद सुलतानपुर में पहली बार सार्वजनिक तौर पर किसी मंच पर दिखाई दिए। वरुण यहां अपनी मां मेनका गांधी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे। वरुण ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि हम लोग जब पहली बार 10 साल पहले सुलतानपुर चुनाव लड़ने आए थे तो यहां के लोगों ने कहा था कि जो अमेठी और रायबरेली में रौनक है वो यहां भी हो। मेरे लिए ये बड़े हर्ष की बात है कि आज देश में सुलतानपुर का नाम मुख्यधारा में, प्रथम पंक्ति में लिया जाता है।

वरुण ने सुलतानपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कई सीटों पर बड़े-बड़े अनुभवी और करिश्माई लोग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन पूरे देश में एक ही क्षेत्र ऐसा है जहां की सांसद को न कोई सांसद जी बुलाता है, न कोई मंत्री जी बुलाता है और न कोई उनको नाम से बुलाता है, पूरे क्षेत्र में उनको माता जी के नाम से बुलाया जाता है। वरुण बोले, मां वो होती है जिसे परमात्मा के बराबर शक्ति माना जाता है क्योंकि जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है तब भी मां साथ होती है। मैं आज यहां केवल अपनी मां के समर्थन में वोट करने की अपील के लिए नहीं आया हूं बल्कि मैं सुलतानपुर की मां के लिए समर्थन मांगने आया हूं।

वरुण ने कहा कि मां की परिभाषा वो होती है जो सबकी रक्षा करे, भेदभाव न करे और जो अपने हृदय में निरंतर सबके लिए प्यार रखे। मां की डांट भी एक आशीर्वाद होता है। आपको बता दें कि टिकट कटने के बाद 28 मार्च को वरुण ने पीलीभीत की जनता के नाम एक भावुक पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था, मैं आम आदमी की भलाई और सेवा के लिए राजनीति में आया हूं, यह मैं करता रहूंगा, भले ही मुझे इस बात के लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।

Exit mobile version