News Room Post

Lok Sabha Election Delhi Exit Poll Result 2024 In Hindi : दिल्ली में बीजेपी नहीं लगा पाएगी क्लीन स्वीप की हैट्रिक, 1 या 2 सीट का नुकसान संभव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2019 और उससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्तासीन बीजेपी के उम्मीदवारों ने सभी सात सीटों पर कब्जा जमाया था। क्या इस बार भी बीजेपी सभी सीट जीतने की हैट्रिक लगा पाएगी या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का इंडी गठबंधन राह में रोड़ा बनेगा? इस सवाल का सही जवाब तो 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही मिलेगा लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं जो बता रहे हैं कि इस बार दिल्ली में बीजेपी के क्लीन स्वीप के दावे को झटका लग सकता है।

Exit Poll Result Updates

* आज तक एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार दिल्ली में एनडीए को 54 फीसदी जबकि इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। एनडीए को 6 से 7 सीटें वहीं इंडिया गठबंधन को 0 से 1 सीट मिल सकती है।

* इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 6 से 7 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के इंडी गठबंधन को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है।

* रिपब्लिक और MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की वजह से बीजेपी को नुकसान हो सकता है। बीजेपी को 5 तो इंडी गठबंधन को 2 सीटें मिल सकती हैं।

* टूडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी इस बार दिल्ली में 6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। वहीं इंडी गठबंधन के हिस्से 1 सीट आ सकती है।

* टीवी-9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में हालांकि बीजेपी को सभी सात सीटों पर एक बार फिर जीत मिलने का अनुमान है। वहीं इंडी एलायंस का क्लीन स्वीप बताया जा रहा है।

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव मैदान में उतरी। कांग्रेस ने जहां तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे वहीं आम आदमी पार्टी के हिस्से चार सीट आईं। हालांकि कांग्रेस ने इस बार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने खड़ा करके चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

Exit mobile version