नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया। योगी बोले, चौधरी चरण सिंह ही वो शख्स थे जिन्होंने आजाद भारत में किसानों को उचित सम्मान दिया। चौधरी साहब का आभार जताने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न दिया है। सपा, बसपा और कांग्रेस पर बरसते हुए योगी ने कहा कि सहारनपुर के लोग पूर्ववर्ती सरकारों की ‘दंगा नीति’ का शिकार हो गए।
#WATCH | Addressing a public meeting in Saharanpur, UP CM Yogi Adityanath says, "Chaudhary Charan Singh was the one who gave the farmers the due respect in Independent India, and to show the gratitude, PM Modi has given him the Bharat Ratna… Be it SP, BSP or Congress people… pic.twitter.com/affBHqhZc5
— ANI (@ANI) April 12, 2024
मुख्यमंत्री बोले, पहले की सरकारों के शासनकाल में अन्नदाता किसाना आत्महत्या करने को मजबूर हो गया था, नौजवान पलायन करने को मजबूर था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। कभी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई, कभी हमारे धार्मिक आस्था के केंद्र तोड़े गए, कभी सिख विरोधी दंगे हुए। जिस सहारनपुर को शिक्षा के केंद्र के रूप में काशी की तर्ज पर विकसित होने की परमात्मा की असीम कृपा थी, उसे सांप्रदायिक आंदोलनों और फतवों का शहर बना दिया गया।
#WATCH | Addressing a public meeting in Saharanpur, UP CM Yogi Adityanath says, "How the mafia of Prayagraj, who was accused of killing a person of backward class, we have seized his property and built houses for the poor… Be it the state or the central govt, both have a single… pic.twitter.com/2Zfjt4tDUE
— ANI (@ANI) April 12, 2024
मुख्यमंत्री ने मृतक बाहुबली अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा, प्रयागराज का एक माफिया, जिस पर न जाने कितने लोगों की हत्या का आरोप था, हमने उसकी संपत्ति जब्त करके गरीबों के लिए घर बनवाए। योगी बोले, चाहे राज्य हो या केंद्र सरकार, दोनों ही सरकार का एक ही विजन है और वह है लोगों की सेवा के लिए दिन रात काम करना और अपने राज्य को तथा अपने देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बना देना।
UP CM Yogi Adityanath in Kairana, Uttar Pradesh says, “Mafias once used to incite violence… But now, those who incite violence are caught… and are given a taste of reality… And if anyone mistreats an innocent businessman or a daughter, you know how we deal with it….” pic.twitter.com/IX9j4Gv6yZ
— IANS (@ians_india) April 12, 2024
वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैराना रैली में कहा कि यूपी में कभी माफिया कभी हिंसा भड़काते थे, लेकिन अब हिंसा भड़काने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें हकीकत का स्वाद चखाया जाता है। योगी बोले, अगर कोई किसी निर्दोष व्यापारी या बेटी के साथ दुर्व्यवहार करता है तो आप जानते हैं कि हम इससे कैसे निपटते हैं।