newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath In Saharanpur : एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी, कहा- सहारनपुर को पूर्ववर्ती सरकारों ने सांप्रदायिक आंदोलनों और फतवों का शहर बना दिया

Yogi Adityanath In Saharanpur : योगी ने अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा, प्रयागराज का एक माफिया, जिस पर न जाने कितने लोगों की व्यक्ति की हत्या का आरोप था, हमने उसकी संपत्ति जब्त करके गरीबों के लिए घर बनवाए।

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया। योगी बोले, चौधरी चरण सिंह ही वो शख्स थे जिन्होंने आजाद भारत में किसानों को उचित सम्मान दिया। चौधरी साहब का आभार जताने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न दिया है। सपा, बसपा और कांग्रेस पर बरसते हुए योगी ने कहा कि सहारनपुर के लोग पूर्ववर्ती सरकारों की ‘दंगा नीति’ का शिकार हो गए।

मुख्यमंत्री बोले, पहले की सरकारों के शासनकाल में अन्नदाता किसाना आत्महत्या करने को मजबूर हो गया था, नौजवान पलायन करने को मजबूर था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। कभी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई, कभी हमारे धार्मिक आस्था के केंद्र तोड़े गए, कभी सिख विरोधी दंगे हुए। जिस सहारनपुर को शिक्षा के केंद्र के रूप में काशी की तर्ज पर विकसित होने की परमात्मा की असीम कृपा थी, उसे सांप्रदायिक आंदोलनों और फतवों का शहर बना दिया गया।

मुख्यमंत्री ने मृतक बाहुबली अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा, प्रयागराज का एक माफिया, जिस पर न जाने कितने लोगों की हत्या का आरोप था, हमने उसकी संपत्ति जब्त करके गरीबों के लिए घर बनवाए। योगी बोले, चाहे राज्य हो या केंद्र सरकार, दोनों ही सरकार का एक ही विजन है और वह है लोगों की सेवा के लिए दिन रात काम करना और अपने राज्य को तथा अपने देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बना देना।

वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैराना रैली में कहा कि यूपी में कभी माफिया कभी हिंसा भड़काते थे, लेकिन अब हिंसा भड़काने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें हकीकत का स्वाद चखाया जाता है। योगी बोले, अगर कोई किसी निर्दोष व्यापारी या बेटी के साथ दुर्व्यवहार करता है तो आप जानते हैं कि हम इससे कैसे निपटते हैं।