News Room Post

Ramlala Pran Pratistha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगी खेल और बॉलीवुड जगत से बड़ी हस्तियां, अमिताभ बच्चन से लेकर विराट तक का नाम शामिल

Ramlala Pran Pratistha: खेल जगत और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों का नाम सामने आया है, जिन्हें न्योता भेजा गया है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी,अक्षय  कुमार, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आया है।

नई दिल्ली। अयोध्या में नए भव्य मंदिर में रामलला मंदिर का काम काफी तेजी से चल रहा है और मुख्य मंदिर का काम लगभग पूरा होने को है। 22 जनवरी को  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शामिल होंगे।इसके अलावा इस पवित्र दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए खेल जगत और बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर संगठन की तरफ से अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी,अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स को न्यौता भेजा गया है।

खेल जगत के लोगों को भी भेजा न्यौता

खेल जगत और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों का नाम सामने आया है, जिन्हें न्योता भेजा गया है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी,अक्षय  कुमार, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आया है। इसके अलावा खेल जगत से क्रिकेटर रोहित शर्मा, फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया,पीवी सिंधु,अनिल कुंबले,मैरी कॉम,  सुनील गावस्कर का नाम शामिल है।

राजनेताओं को भी मिला न्यौता

बाद अगर राजनीति जगत की करें तो वहां से लालकृष्ण आडवाणी,उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा,मुरली मनोहर जोशी,विनय कटियार और भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे। सभी को 22 जनवरी का न्योता मिला है..। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में देश के बड़े धर्म गुरुओं को भी निमंत्रण भेजने की तैयारी है। इस लिस्ट में  जैन धर्म के महागुरु, हिंदू धर्म के महागुरु का नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या होंगे और वो खुद नए मंदिर का शुभारंभ करेंगे और रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा भी पीएम के हाथों से ही की जाएगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी और बड़े नेताओं के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गई है। मंदिर के एक किलोमीटर में गाड़ियों का आना वर्जित रखा गया है और सभी को 1 किलोमीटर तक पैदल चलकर जाना होगा। इसके अलावा सभी को अपना आधार कार्ड साथ जाना जरूरी होगा। बिना आधार कार्ड मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में पर्स, मोबाईल ,किसी तरह की नुकीली चीज, बैग या पूजा का सामान तक लाना वर्जित होगा।

Exit mobile version