नई दिल्ली। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल से बॉबी देओल के अलावा तृप्ति डिमरी को भी लोकप्रियता मिल रही है। एक्ट्रेस के फॉलोवर्स पहले हजारों में थे लेकिन अब मिलियन में हो चुके हैं। फिल्म में रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन्स देकर एक्ट्रेस ने सनसनी मचा दी। फिल्म के रिलीज के साथ ही एक्ट्रेस की एक्टिंग की चर्चा हो रही है लेकिन एक्टिंग के साथ- साथ तृप्ति का ड्रेसिंग सेंस भी लाजवाब है। उनकी साड़ियों का कलेक्शन ही जबरदस्त है। अगर आप भी साड़ी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो तृप्ति के ये साड़ी लुक्स आप कैरी कर सकती हैं।
साटन साड़ी
तृप्ति ने हाल ही में अपने एक दोस्त की शादी में पर्पल कलर की साड़ी कैरी की थी, जो बिल्कुल सिंपल होने के साथ काफी इलिगेंट थी। एक्टर की साड़ी का फैब्रिक साटन था और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने पर्पल रंग की साड़ी के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज वो भी सीक्वेंस वाला कैरी किया था। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लगीं।
कॉटन कैंडी ऑर्गेजा साड़ी
एक्ट्रेस ने कॉटन कैंडी कलर की ऑर्गेजा साड़ी भी कैरी की थी। साड़ी के बॉर्डर पर जढ़ाऊ काम और गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया था। बाकी साड़ी पर छोटी-छोटी बूटियां बनी थी। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने रॉ मैंगो कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था।
सीक्वेंस नेट साड़ी
आजक सीक्वेंस का पेटर्न काफी चल रहा है और नेट के फैब्रिक पर सीक्वेंस वर्क महिलाओं को पसंद भी आता है। एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट कलर की हैवी सीक्वेंस साड़ी बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी की थी। इसमें एक्ट्रेस का ब्लाउज बिल्कुल ब्रा डिजाइन का है।
सिल्क साड़ी
सिल्क की साड़ी पेटर्न और डिजाइन कभी पुराना नहीं हो सकता है। तृप्ति ने भी सिल्क की साड़ी कैरी की, जो बेहद सिंपल और कलरफुल थी। साड़ी पर गोल्डन थ्रेड से वर्क था और ये साड़ी हर किसी पर बेहद एलिगेंट लगती हैं।