नई दिल्ली। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल से बॉबी देओल के अलावा तृप्ति डिमरी को भी लोकप्रियता मिल रही है। एक्ट्रेस के फॉलोवर्स पहले हजारों में थे लेकिन अब मिलियन में हो चुके हैं। फिल्म में रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन्स देकर एक्ट्रेस ने सनसनी मचा दी। फिल्म के रिलीज के साथ ही एक्ट्रेस की एक्टिंग की चर्चा हो रही है लेकिन एक्टिंग के साथ- साथ तृप्ति का ड्रेसिंग सेंस भी लाजवाब है। उनकी साड़ियों का कलेक्शन ही जबरदस्त है। अगर आप भी साड़ी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो तृप्ति के ये साड़ी लुक्स आप कैरी कर सकती हैं।
View this post on Instagram
साटन साड़ी
तृप्ति ने हाल ही में अपने एक दोस्त की शादी में पर्पल कलर की साड़ी कैरी की थी, जो बिल्कुल सिंपल होने के साथ काफी इलिगेंट थी। एक्टर की साड़ी का फैब्रिक साटन था और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने पर्पल रंग की साड़ी के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज वो भी सीक्वेंस वाला कैरी किया था। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लगीं।
View this post on Instagram
कॉटन कैंडी ऑर्गेजा साड़ी
एक्ट्रेस ने कॉटन कैंडी कलर की ऑर्गेजा साड़ी भी कैरी की थी। साड़ी के बॉर्डर पर जढ़ाऊ काम और गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया था। बाकी साड़ी पर छोटी-छोटी बूटियां बनी थी। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने रॉ मैंगो कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था।
View this post on Instagram
सीक्वेंस नेट साड़ी
आजक सीक्वेंस का पेटर्न काफी चल रहा है और नेट के फैब्रिक पर सीक्वेंस वर्क महिलाओं को पसंद भी आता है। एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट कलर की हैवी सीक्वेंस साड़ी बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी की थी। इसमें एक्ट्रेस का ब्लाउज बिल्कुल ब्रा डिजाइन का है।
View this post on Instagram
सिल्क साड़ी
सिल्क की साड़ी पेटर्न और डिजाइन कभी पुराना नहीं हो सकता है। तृप्ति ने भी सिल्क की साड़ी कैरी की, जो बेहद सिंपल और कलरफुल थी। साड़ी पर गोल्डन थ्रेड से वर्क था और ये साड़ी हर किसी पर बेहद एलिगेंट लगती हैं।