News Room Post

Acid Attack: यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, तीन बहनों पर सोते समय फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसी बहनें

Acid Attack: गोंडा (Gonda) में सोमवार रात तीन बहनों पर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया गया। इस हमले में तीनों बहनें बुरी तरह झुलस गई। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गोंडा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक तरफ सरकार महिलाओं पर होने वाले अपराध (Crime Against Women) कम होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। एक बार फिर उत्तर प्रदेश शर्मसार हुआ है। ताजा मामला गोंडा (Gonda) का है। जहां सोमवार रात तीन बहनों पर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया गया। इस हमले में तीनों बहनें बुरी तरह झुलस गई। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय बेटी खुशबू, कोमल (7) और एक पांच वर्षीय बेटी छत के दूसरी मंजिल पर सो रही थी। इसी दौरान एक युवक छत पर चढ़ आया और बड़ी बेटी पर तेजाब फेक दिया। जिसकी चपेट में आने से साथ में सो रही दोनों बहनें भी झुलस गई।

जिसके बाद गंभीर हालत में तीनों को एसपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है। घटना के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

आपको बता दें कि गोंडा में वारदात से पहले हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। इसमें गांव के ही चार युवकों पर रेप का आरोप लगा था। जिसपर अभी तक काफी बवाल मच रहा है।

Exit mobile version