News Room Post

Upendra Praises Modi: नीतीश से नाता तोड़ एक बार फिर बीजेपी के साथ जाते दिख रहे उपेंद्र कुशवाहा, सुनिए पीएम मोदी के लिए क्या कहा

nitish upendra modi

पटना। जेडीयू के सबसे बड़े चेहरे और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से टक्कर लेने वाले उपेंद्र कुशवाहा अब एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ के राग गा रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने बीती 20 फरवरी को जेडीयू छोड़कर अपनी पार्टी बना ली थी। अब उनका कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के सामने उनको कोई चुनौती नजर नहीं आ रही है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मोदी की छवि इतनी बड़ी है और विपक्ष में इतने नेता पीएम पद के लिए दौड़ में हैं कि मोदी के लिए चुनौती नहीं खड़ी हो सकती।

उपेंद्र कुशवाहा ने आज दोपहर 2.30 बजे पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो बड़ा एलान कर सकते हैं। जिस तरह मोदी की तारीफ उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं, उससे ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वो एक बार फिर बीजेपी के साथ खड़े हो सकते हैं। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पहले बीजेपी के साथ थे। मोदी सरकार में मंत्री भी बने थे। बाद में वो बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार के साथ आए थे, लेकिन अब नीतीश से भी उनका मनमुटाव हो गया है।

उपेंद्र कुशवाहा अगर बीजेपी के साथ फिर आए, तो क्या इससे नीतीश को नुकसान होगा? इस सवाल का जवाब वोटों के आंकड़े से बताते हैं। बिहार में करीब 3 फीसदी कुशवाहा वोटर हैं। अगर उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के कई नेताओं को तोड़कर अपने साथ लेने में सफल होते हैं, तो वो बड़ा वोटबैंक खड़ा कर सकते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार और महागठबंधन के बाकी दलों आरजेडी और कांग्रेस को दिक्कत हो सकती है। चर्चा इसकी है कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में सेंधमारी की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन इसमें कितनी सफलता मिलती है, ये अभी पता नहीं है।

Exit mobile version