गढ़वा। झारखंड के गढ़वा में अब दुमका जैसा कांड हुआ है। यहां दीपक सोनी नाम के युवक ने आरोप लगाया है कि दूसरे समुदाय के कसमुद्दीन ने उसपर पेट्रोल डालकर जला दिया। युवक को बुरी तरह झुलसी हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गढ़वा के नगर उंटारी थाने के प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक इस मामले की जांच चल रही है। 37 साल के दीपक ने बताया है कि श्री बंसीधर नगर के चितविश्राम गांव में कसमुद्दीन और एक युवक आपस में झगड़ रहे थे। तभी वो बीच बचाव करने गया। उसने दोनों को झगड़ने से रोका। इस पर कसमुद्दीन ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे उसका सिर और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए।
#BREAKING | झारखंड के गढ़वा में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया
झगड़े में बीच-बचाव करने गया था युवक @anchorjiya #Jharkhand #BreakingNews #Crime #Police pic.twitter.com/OkJb13FdPF
— ABP News (@ABPNews) September 10, 2022
पुलिस के मुताबिक युवक का सिर और चेहरा बुरी तरह झुलसा है। थाना प्रभारी के मुताबिक दीपक से कसमुद्दीन ने कहा कि हम झगड़ रहे हैं, तो तुम कौन होते हो पूछने वाले। इसके बाद ही उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दीपक चीखने चिल्लाने लगा। इसके बाद लोग इकट्ठा हुए और उसे अस्पताल ले गए। वहां दीपक का इलाज चल रहा है। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों झारखंड के दुमका में एक नाबालिग लड़की को शाहरुख नाम के लड़के ने जिंदा जला दिया था। 5 दिन तक रांची के रिम्स में मौत से जंग लड़ने वाली लड़की की आखिरकार मौत हो गई थी।
दुमका की घटना के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने काफी ठंडी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह की घटनाएं तो होती ही रहती हैं। वहीं, अब दीपक को जलाए जाने की घटना पर भी सरकार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। झारखंड में लगातार इस तरह से जिंदा जलाए जाने की घटनाएं काफी गंभीर रूप ले रही हैं। साथ ही ऐसी घटनाओं में एक समुदाय विशेष के लोगों का हाथ होने से सवाल भी खड़े हो रहे हैं। विपक्षी बीजेपी ऐसे मुद्दों पर सोरेन सरकार को जमकर घेर रही है।