News Room Post

Terror In New Form: पंजाब में AAP की सरकार के दौरान हालात हो रहे खराब, पटियाला हिंसा के बाद अब यहां फहराया खालिस्तानी झंडा

khalistan flag in malerkotla

मलेरकोटला। पंजाब में आम आदमी पार्टी AAP की सरकार बनने के बाद से कानून और व्यवस्था की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है और देशविरोधी तत्व सक्रिय हो रहे हैं। इसी कड़ी में कल पटियाला में खालिस्तान समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ और अब एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मलेरकोटला में डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर के दफ्तर के बाहर निशान साहिब और खालिस्तान समर्थक झंडा फहरता दिख रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां और सक्रिय हो गई हैं और उन्होंने झंडा फहराने वाले लोगों की तलाश करनी शुरू कर दी है।

बता दें कि आतंकवादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस SFJ ने 29 अप्रैल को पंजाब के सभी जिलों में डीसी दफ्तर पर खालिस्तानी झंडा फहराने का आह्वान किया था। संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नून ने इस बारे में बाकायदा वीडियो जारी किया था। इसके बाद कल यानी 29 अप्रैल को ही पटियाला में हिंसा हुई और तलवारें लहराई गईं। जबकि, अब मलेरकोटला में डीसी दफ्तर के बाहर खालिस्तानी झंडा फहराने का वीडियो सामने आया है। इससे केंद्रीय एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। तेजी से जांच का काम किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के रास्ते तलाशे जा रहे हैं।

बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाए जाने के बाद और किसान आंदोलन के दौरान काफी संख्या में खालिस्तानी तत्व फिर से बाहर दिखने लगे हैं। पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर में मुंह की खाने के बाद पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद को जीवित करने की कोशिश कर रहा है। खास बात ये कि सिख्स फॉर जस्टिस ने ये दावा भी किया था कि उसने आम आदमी पार्टी को पंजाब का चुनाव जीतने के लिए धन और जन समर्थन दिलाया। इस बारे में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप भी लगाया था। उस मामले में कुमार विश्वास पर पंजाब की पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।

Exit mobile version