News Room Post

Maharashtra Political Crisis: भतीजे अजित की बगावत के बाद आज सातारा में रैली कर ताकत दिखाएंगे शरद पवार, बेटी सुप्रिया भी सक्रिय

sharad pawar and Supriya

मुंबई। एनसीपी में बगावत के बाद अब शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। अजित पवार ने दावा किया है कि एनसीपी के 40 विधायक और कई सांसद उनके साथ हैं। वहीं, शरद पवार का खेमा अब भी एनसीपी को अपने पास बता रहा है। इन सबके बीच शरद पवार ने भतीजे अजित और उनके साथियों पर हमला बोलने की तैयारी भी कर ली है। शरद पवार आज सातारा के दौरे पर रहेंगे। वो सातारा के कराड में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले शरद पवार के खेमे ने जीतेंद्र आव्हाड को महाराष्ट्र विधानसभा में चीफ व्हिप भी नियुक्त करने की चिट्ठी स्पीकर को दी।

सातारा के कराड में शरद पवार की रैली है। वहीं, 5 जुलाई को उनके खेमे और अजित पवार के खेमे ने अलग-अलग बैठक बुलाई है। अजित पवार के साथ शामिल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्षों में से एक प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को मीडिया से कहा था कि अजित का गुट ही असली एनसीपी है। जबकि, शरद पवार के गुट ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भेजकर अजित पवार और 8 अन्य विधायकों को सदस्यता से अयोग्य करार देने को कहा है। शरद पवार खेमे ने चिट्ठी में लिखा है कि 9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते। अब इस पर विधानसभा अध्यक्ष क्या फैसला लेते हैं या अजित पवार 35 विधायक अपने साथ दिखाते हैं, इस पर सबकी नजरें हैं।

उधर, शरद पवार की बेटी और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी अपने स्तर पर बगावत को खत्म करने की कोशिश में जुटी हैं। सुप्रिया सुले ने रविवार को मीडिया से कहा कि वो जिंदगी भर अपने पिता शरद पवार के ही साथ रहेंगी। सुप्रिया ने ये भी कहा कि सभी विधायकों से उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं। सियासत अपनी जगह है और रिश्ते अपनी जगह। सुप्रिया सुले ने ये भी कहा कि अजित पवार उनके बड़े भाई हैं और वो अब भी उनको वैसा ही मानती हैं।

Exit mobile version