News Room Post

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना और एनसीपी के बाद अब महाराष्ट्र में टूटेगी कांग्रेस!, इस वजह से लग रहीं अटकलें

maharashtra congress

मुंबई। शिवसेना और एनसीपी में सेंध लगाने के बाद अब महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायकों में भी बीजेपी फूट कराएगी! ये अटकलें मंगलवार से लग रही हैं। आज महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपनी पार्टी के विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है। चर्चा इसकी है कि शिवसेना और एनसीपी में जिस तरह बगावत के बाद उनको महाराष्ट्र की सत्ता की मलाई खाने को मिल रही है, उससे कांग्रेस के कई विधायक परेशान हैं। पहले उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी की सरकार चलाई, तो कांग्रेस उसमें शामिल थी। जबसे उद्धव की सरकार गई, सत्ता से कांग्रेस दूर हो गई। चर्चा इसकी है कि कांग्रेस के कई नेता और विधायक भी ऐसे में पाला बदल सकते हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (बीच में)।

महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। अगर पार्टी में टूट होती है, तो अलग गुट बनाने के लिए 29 विधायकों की जरूरत होगी। इससे कम अगर संख्या हुई, तो दलबदल कानून के तहत सभी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो जाएगी। अब सबकी नजर इस पर है कि नाना पटोले ने आज जो बैठक बुलाई है, उसमें कांग्रेस के सभी विधायक हिस्सा लेते हैं या नहीं। अगर बैठक में बड़ी तादाद में विधायक न रहे, तो कांग्रेस के लिए ये बड़ी चिंता का विषय बन सकता है।

एनसीपी में शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के लिए आज अहम दिन भी है। दोनों गुटों ने अपनी अलग-अलग बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि अजित पवार के साथ 40 विधायक हैं और 5 अन्य ने भी समर्थन का वादा किया है। इस संख्या को आज अगर अजित पवार साबित कर देते हैं, तो उनके चाचा शरद पवार को बड़ा झटका लगना तय है। इस बीच, बीजेपी के नेता भी सक्रिय हैं। मंगलवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं की लंबी बैठक चली है। वहीं, आज सीएम एकनाथ शिंदे भी शिवसेना के विधायकों और नेताओं की बैठक करने जा रहे हैं।

Exit mobile version