News Room Post

Maharashtra Politics: ‘अगले 15 दिनों में दिल्ली और महाराष्ट्र में…’, पवार की बेटी सुप्रिया सुले के इस बड़े दावे के बाद सियासी बवाल उठना तय

Supriya Sule

नई दिल्ली। जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आते जा रही है वैसे ही महाराष्ट्र में भी राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते हुए नजर आ रहा है। लोकसभा चुनाव में अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए सभी पार्टियां एक-दूसरे की कमजोर कड़ी पर वार करके खुद को मजबूत बना रही है। आम आदमी पार्टी हो, कांग्रेस हो या फिर अन्य विपक्षी दल…भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर बने हुए हैं। एक तरफ जहां देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अडानी और सावरकर के मुद्दे पर हमलावर है। तो वहीं, दिल्ली की आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

विपक्षी दल ये भली-भांति जानते हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो उन्हें पूरे विपक्ष को साथ लेकर चलना होगा लेकिन भाजपा के विरुद्ध बना विपक्षी दलों का गठबंधन कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दिनों NCP पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सावरकर, अडानी और पीएम मोदी की फर्जी डिग्री मामले में भारतीय जनता पार्टी के लिए राहत भरा बयान दिया था। शरद पवार के इस बयान को विपक्षी एकता में दरार के रूप में देखा जा रहा था। शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को लेकर भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीते दिनों अजीत पवार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। अजित पवार द्वारा की गई तारीफ के बाद तो लगभग तय माना जा रहा है कि अजित पवार भारतीय जनता पार्टी  में शामिल हो सकते हैं।

अब इन सियासी अटकलों के बीच एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद दिल्ली और महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल उठना तय माना जा रहा है। दरअसल, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया है कि अगले 15 दिनों के अंदर दिल्ली और महाराष्ट्र की राजनीति में दो बड़े सियासी उलटफेर देखने को मिलेंगे। हालांकि सुप्रिया सुले ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो किस तरह के बदलाव होंगे।

आपको बता दें, सुप्रिया सुले से अजीत पवार के बारे में सवाल किया गया कि क्या वे भाजपा में शामिल होने वाले हैं। तो सुप्रिया सुले इस पर जवाब देने से बचते हुए नजर आई। सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके पास इस तरह की गॉसिप के लिए समय नहीं है। ये सवाल अजित दादा से ही कीजिएगा कि क्या वो बीजेपी पर शामिल होंगे या नहीं।मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन जो मेहनत करता है उसी को लेकर इस तरह के बयान सामने आते हैं। खैर सुप्रिया सुले के इस बयान को देखा जाए तो इससे यही लगता है कि अगले 15 दिन दिल्ली और महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बड़े अहम साबित हो सकते हैं। अब देखना होगा कि आने वाले 15 दिनों में हमें क्या सियासी उलटफेर देखने को मिलेगा…

Exit mobile version